Hindi

जानें किस गलतफहमी में रह गया Hamas, अब इजराइल रुला रहा खून के आंसू

Hindi

याह्या सिनवार के करीबी ने खोला Hamas से जुड़ा बड़ा राज

इजराइल-हमास जंग के बीच हमास लीडर याह्या सिनवार के करीबी इस्मत मंसूर ने अमेरिकी TV चैनल Sky टीवी को एक इंटरव्यू दिया है। मंजूर ने इसमें हमास को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Image credits: Social media
Hindi

हमास ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि..

हमास लीडर याह्या सिनवार के दोस्त इस्मत मंसूर के मुताबिक, सिनवार ने कभी ख्वाब में नहीं सोचा था कि इजराइल 7 अक्टूबर के हमले का बदला इतने खतरनाक तरीके से लेगा।

Image credits: Social media
Hindi

फिलिस्तीनियों का बड़ा नेता बनना चाहता था सिनवार

इस्मत मंसूर के मुताबिक, याह्या सिनवार तो बस अपने आप को फिलिस्तीन की आजादी का सबसे बड़ा नेता साबित करना चाहता था। इसी वजह से उसने इजराइल पर हमला किया था।

Image credits: Getty
Hindi

जानें किस मकसद से सिनवार ने किया इजराइल पर हमला

मंसूर के मुताबिक, 7 अक्टूबर को हमास के इजराइल पर हमला करने की मुख्य वजह ये थी कि वो इजराइल के कब्जे से कुछ जमीन और अपने कुछ दोस्तों को छुड़ाना चाहता था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल हमले के पीछे ये था सिनवार का सबसे बड़ा मकसद

इसके साथ ही हमास के मास्टरमाइंड सिनवार ने इजराइल पर इसलिए भी हमला बोला, ताकि फिलिस्तीनी की अवाम और बाकी दुनिया उसे ही फिलिस्तीन का सबसे बड़ा नेता माने।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमला कर हमास को पड़ गए लेने के देने

मंसूर के मुताबिक, इजराइल पर हमले से सिनवार का कोई मकसद तो पूरा हुआ नहीं, इसके उलट अब हमास की परेशानियां और बढ़ गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सिनवार को नहीं थी उम्मीद, ऐसा जवाब देगा इजराइल

मंसूर ने कहा- सिनवार को कतई उम्मीद नहीं थी कि इजराइल खुद पर हुए हमले का जवाब इस खतरनाक तरीके से देगा। हमास के हमले अब उसी पर बहुत भारी पड़ रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

...तो हमले से पहले 100 बार सोचता सिनवार और Hamas

मंसूर के मुताबिक, सिनवार और हमास ने कभी नहीं सोचा था कि इजराइल इतना घातक हो जाएगा कि किसी से रोके नहीं रुकेगा। सिनवार को जरा भी इसका अंदाजा होता तो वो हमले से पहले 100 बार सोचता।

Image credits: Getty
Hindi

मिस्र की मदद से गाजा को आजाद कराना चाहता था सिनवार

मंसूर ने कहा कि याह्या सिनवार मिस्र की मदद से गाजा को आजाद कराना चाहता था, ताकि वो खुद फिलिस्तीनियों का सबसे बड़ा लीडर बनकर सामने आए। हालांकि, वो इनमें पूरी तरह नाकाम रहा।

Image Credits: Getty