यूक्रेन में चल रही लड़ाई के चलते रूस और अमेरिका के बीच लंबे समय से तनाव बढ़ा हुआ है। दोनों ओर से एक दूसरे को परमाणु हमले का डर दिखाया जा रहा है।
अमेरिका को डर है कि रूस अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने जा रहा है। ऐसा हुआ तो वह किसी भी वक्त, किसी भी देश पर परमाणु बम गिरा सकेगा।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी का कहना है कि रूस अंतरिक्ष में परमाणु हथियार स्थापित करने पर विचार कर रहा है।
हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष माइक टर्नर ने बताया कि रूस अंतरिक्ष में एक एंटी-सैटेलाइट-आधारित परमाणु हथियार प्रणाली तैनात करने की प्रक्रिया में है या तैयारी कर रहा है।
माइक टर्नर ने कहा कि यह एक रूसी एंटी-सैटेलाइट हथियार क्षमता है। इसे अमेरिकी उपग्रहों को नष्ट करने या खराब करने के लिए डिजाइन किया गया है।
US का मानना है कि चीन-रूस स्पेस वार की तैयारी कर रहे हैं। वे उपग्रहों को जाम करने, फीड बाधित करने, अंधा करने, नष्ट करने और उपग्रह को उसकी कक्षा से हटाने के तरीके विकसित कर रहे हैं।
अंतरिक्ष में तेजी से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए अमेरिका ने 2019 में स्पेस फोर्स की स्थापना की थी। इसका मकसद अंतरिक्ष में पैदा होने वाले खतरों का पता लगाना और उनसे बचाव करना है।