अंतरिक्ष से परमाणु बम गिराने की तैयारी में रूस, अमेरिका को सता रहा खौफ
World news Feb 15 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
रूस-अमेरिका के बीच बढ़ा हुआ है तनाव
यूक्रेन में चल रही लड़ाई के चलते रूस और अमेरिका के बीच लंबे समय से तनाव बढ़ा हुआ है। दोनों ओर से एक दूसरे को परमाणु हमले का डर दिखाया जा रहा है।
Image credits: Twitter
Hindi
अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने जा रहा रूस
अमेरिका को डर है कि रूस अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने जा रहा है। ऐसा हुआ तो वह किसी भी वक्त, किसी भी देश पर परमाणु बम गिरा सकेगा।
Image credits: Twitter
Hindi
अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दी जानकारी
अमेरिकी खुफिया एजेंसी का कहना है कि रूस अंतरिक्ष में परमाणु हथियार स्थापित करने पर विचार कर रहा है।
Image credits: Twitter
Hindi
माइक टर्नर ने बताया एंटी-सैटेलाइट सिस्टम तैनात कर रहा रूस
हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष माइक टर्नर ने बताया कि रूस अंतरिक्ष में एक एंटी-सैटेलाइट-आधारित परमाणु हथियार प्रणाली तैनात करने की प्रक्रिया में है या तैयारी कर रहा है।
Image credits: Twitter
Hindi
अमेरिकी उपग्रहों नष्ट करने के लिए बना है यह सिस्टम
माइक टर्नर ने कहा कि यह एक रूसी एंटी-सैटेलाइट हथियार क्षमता है। इसे अमेरिकी उपग्रहों को नष्ट करने या खराब करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Image credits: Twitter
Hindi
चीन-रूस कर रहे स्पेस वार की तैयारी
US का मानना है कि चीन-रूस स्पेस वार की तैयारी कर रहे हैं। वे उपग्रहों को जाम करने, फीड बाधित करने, अंधा करने, नष्ट करने और उपग्रह को उसकी कक्षा से हटाने के तरीके विकसित कर रहे हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
2019 में अमेरिका ने की थी स्पेस फोर्स की स्थापना
अंतरिक्ष में तेजी से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए अमेरिका ने 2019 में स्पेस फोर्स की स्थापना की थी। इसका मकसद अंतरिक्ष में पैदा होने वाले खतरों का पता लगाना और उनसे बचाव करना है।