यूएई की राजधानी अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण हो चुका है। पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर रहे हैं। हालांकि, दुबई में कुछ मंदिर पहले से मौजूद हैं लेकिन वे इतने भव्य नहीं हैं।
मुस्लिम आबादी वाले देश मलेशिया में हिंदू भी रहते है। गोम्बाच इलाके में बातू गुफाएं हैं, जहां कई हिंदू मंदिर हैं। गुफा के प्रवेश द्वार पर ही भगवान विष्णु मुरुगन की विशाल प्रतिमा है।
मुस्लिम देश इंडोनेशिया में भले ही मुस्लिम आबादी ज्यादा है लेकिन यहां की संस्कृति पर हिंदू देवी-देवताओं का प्रभाव है। 9वीं सदी में बना प्रम्बानन मंदिर फेमस है।
खाड़ी देश ओमान में भी हिंदू मंदिर हैं। 2018 में जब पीएम मोदी ओमान गए थे, तब वे मस्कट में मौजूद शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। इस देश में भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर भी है।
बहरीन में हिंदू मंदिर हैं। इस देश में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। उनकी आस्था को देखते हुए शिवजी और भगवान अय्यप्पा के मंदिर का निर्माण कराया गया है।
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में भी हिंदू मंदिर है। यहां हिंदुओं की आबादी सिर्फ 10 प्रतिशत है। राजधानी ढाका में ढाकेश्वरी माता का मंदिर है, जहां हर रोज पूजा-अर्चना होती है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खास मंदिर है। चकवाल में मौजूद इस मंदिर का नाम कटासराज है। इसका निर्माण 7वीं सदी में हुआ था। परिसर में भगवान श्रीराम, हनुमान और शिवजी के मंदिर हैं।