Hindi

Israel के सामने गिड़गिड़ाया हमास, Gaza में जंग रोकने लगाई गुहार

Hindi

4 महीने जंग लड़ कर पूरी तरह टूट चुका Hamas

4 महीने से इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग से हमास अब पूरी तरह टूट चुका है और उसने युद्ध खत्म करने के लिए इजराइल के सामने गुहार लगाई है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास जंग में आया सीजफायर का नया प्रपोजल

इजराइल और हमास की जंग में अब सीजफायर का नया प्रस्ताव सामने आया है। इसको लेकर ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ में एक रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने लगाई 135 दिन के सीजफायर की गुहार

इस रिपोर्ट के मुताबिक, हमास अब हर हाल में जंग खत्म करना चाहता है और इसके लिए उसने 3 अलग-अलग फेज में कुल 135 दिन के सीजफायर की गुहार लगाई है।

Image credits: Getty
Hindi

इस सीजफायर के बाद पूरी तरह खत्म हो जाएगी जंग

हमास का कहना है कि 135 दिन के सीजफायर के बाद युद्ध को पूरी तरह खत्म करने का प्लान तैयार किया जाएगा। इस सीजफायर के गारंटर UN के अलावा रूस, तुर्किये, इजिप्ट और कतर बनेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा-इजराइल में शांति के लिए जंग खत्म होना जरूरी

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर गाजा और इजराइल शांति बहाल करना है तो हमें इस जंग को रोकना ही होगा। इसके लिए हम जो भी संभव होगा, उसे करने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इन देशों को भेजा सीजफायर का नया प्लान

हमास ने कतर और इजिप्ट के अलावा अमेरिका को भी सीजफायर का नया प्लान भेजा है। इसमें कहा गया है कि सीजफायर 3 फेज में होना चाहिए। हर फेज में 45 दिनों तक युद्ध बंद रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्या हैं सीजफायर की शर्तें

सीजफायर की शर्तों के मुताबिक, इस दौरान इजराइल अपनी कैद में मौजूद हमास के लड़ाकों को रिहा करेगा। इसके बाद हमास भी इजराइल के सभी बंधकों को रिहा कर देगा।

Image credits: Getty
Hindi

पहले फेज में होगा 45 दिन का सीजफायर

हमास के मुताबिक, फर्स्ट फेज में 45 दिन का युद्धविराम होगा। इस दौरान हमास की कैद में मौजूद सभी महिलाएं और 19 साल से कम के लोग छोड़े जाएंगे। फिर इजराइल फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

सेकेंड-थर्ड फेज में दोनों पक्ष बाकी बचे लोगों को छोड़ेंगे

वहीं, सेकेंड-थर्ड फेज में दोनों पक्ष बाकी बचे लोगों को रिहा करेंगे। थर्ड फेज खत्म होने के ठीक पहले इजराइल और हमास जंग को पूरी तरह से खत्म करने के समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में अब तक 27000 से ज्यादा मौतें

हमास का कहना है कि इजराइल के हमले में अब तक गाजा में 27,200 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 66000 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने छेड़ा, इजराइल ने नहीं छोड़ा

बता दें कि इस जंग की शुरुआत हमास ने 7 अक्टूबर को इजराल पर हमले से की थी। इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी। इस युद्ध में इजराइल के 1500 लोग मारे गए हें। 

Image credits: Getty

इमरान खान की आध्यात्मिक गुरु, अब 'अवैध' पत्नी, कौन हैं बुशरा बीबी?

खुल गई खालिस्तानी आंदोलन की कलई, जानें 2 गुटों में कहां चले लात-घूंसे

हम पर हमले से पहले अपनी कब्र खोद ले दुश्मन, इजराइल ने किसे दी चेतावनी

18 लाख ईंटों से इस मुस्लिम देश में बना भव्य हिंदू मंदिर, जानें खासियत