4 महीने से इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग से हमास अब पूरी तरह टूट चुका है और उसने युद्ध खत्म करने के लिए इजराइल के सामने गुहार लगाई है।
इजराइल और हमास की जंग में अब सीजफायर का नया प्रस्ताव सामने आया है। इसको लेकर ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ में एक रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, हमास अब हर हाल में जंग खत्म करना चाहता है और इसके लिए उसने 3 अलग-अलग फेज में कुल 135 दिन के सीजफायर की गुहार लगाई है।
हमास का कहना है कि 135 दिन के सीजफायर के बाद युद्ध को पूरी तरह खत्म करने का प्लान तैयार किया जाएगा। इस सीजफायर के गारंटर UN के अलावा रूस, तुर्किये, इजिप्ट और कतर बनेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर गाजा और इजराइल शांति बहाल करना है तो हमें इस जंग को रोकना ही होगा। इसके लिए हम जो भी संभव होगा, उसे करने के लिए तैयार हैं।
हमास ने कतर और इजिप्ट के अलावा अमेरिका को भी सीजफायर का नया प्लान भेजा है। इसमें कहा गया है कि सीजफायर 3 फेज में होना चाहिए। हर फेज में 45 दिनों तक युद्ध बंद रहेगा।
सीजफायर की शर्तों के मुताबिक, इस दौरान इजराइल अपनी कैद में मौजूद हमास के लड़ाकों को रिहा करेगा। इसके बाद हमास भी इजराइल के सभी बंधकों को रिहा कर देगा।
हमास के मुताबिक, फर्स्ट फेज में 45 दिन का युद्धविराम होगा। इस दौरान हमास की कैद में मौजूद सभी महिलाएं और 19 साल से कम के लोग छोड़े जाएंगे। फिर इजराइल फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा।
वहीं, सेकेंड-थर्ड फेज में दोनों पक्ष बाकी बचे लोगों को रिहा करेंगे। थर्ड फेज खत्म होने के ठीक पहले इजराइल और हमास जंग को पूरी तरह से खत्म करने के समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
हमास का कहना है कि इजराइल के हमले में अब तक गाजा में 27,200 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 66000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
बता दें कि इस जंग की शुरुआत हमास ने 7 अक्टूबर को इजराल पर हमले से की थी। इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी। इस युद्ध में इजराइल के 1500 लोग मारे गए हें।