अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।
इस BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी PM मोदी 14 फरवरी को करेंगे। बता दें कि इस मंदिर को बनाने में 18 लाख ईंटें लगाई गई हैं।
मंदिर के लिए मार्बल इटली से लाया गया है। इसके साथ ही मंदिर की नींव बनाने में कंक्रीट के साथ ही फ्लाई ऐश का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा मंदिर में राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर भी लगाए गए हैं। इस पत्थर की खासियत ये है कि ये UAE के अधिक तापमान में भी खराब नहीं होगा।
UAE के अबू धाबी में बने इस हिंदू मंदिर की लंबाई 79.86 मीटर और चौड़ाई 54.86 मीटर है। वहीं, मंदिर की ऊंचाई 32.92 मीटर है।
UAE का ये भव्य मंदिर 5.4 हेक्टेयर में बना है। वहीं इसको बनाने में करीब 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यहां देश के 7 अमीरातों को रिप्रेजेंट करने वाली सात मीनारें भी हैं।
बता दें कि 2018 में इस मंदिर की आधारशिला भी PM मोदी ने ही रखी थी। इसके बाद दिसंबर, 2019 से मंदिर बनाने का काम शुरू हुआ था।
अब 14 फरवरी को PM मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इससे पहले 13 फरवरी को मोदी अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।