Hindi

18 लाख ईंटों से इस मुस्लिम देश में बना भव्य हिंदू मंदिर, जानें खासियत

Hindi

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।

Image credits: Social media
Hindi

अबू धाबी के इस मंदिर में 18 लाख ईंटें लगी हैं

इस BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी PM मोदी 14 फरवरी को करेंगे। बता दें कि इस मंदिर को बनाने में 18 लाख ईंटें लगाई गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मंदिर में इटली के मार्बल लगाए गए

मंदिर के लिए मार्बल इटली से लाया गया है। इसके साथ ही मंदिर की नींव बनाने में कंक्रीट के साथ ही फ्लाई ऐश का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मंदिर में राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर भी लगाए गए

इसके अलावा मंदिर में राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर भी लगाए गए हैं। इस पत्थर की खासियत ये है कि ये UAE के अधिक तापमान में भी खराब नहीं होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

79.86 मीटर लंबा है UAE का भव्य मंदिर

UAE के अबू धाबी में बने इस हिंदू मंदिर की लंबाई 79.86 मीटर और चौड़ाई 54.86 मीटर है। वहीं, मंदिर की ऊंचाई 32.92 मीटर है।

Image credits: Social media
Hindi

700 करोड़ में बनकर तैयार हुआ Abu Dhabi का मंदिर

UAE का ये भव्य मंदिर 5.4 हेक्टेयर में बना है। वहीं इसको बनाने में करीब 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यहां देश के 7 अमीरातों को रिप्रेजेंट करने वाली सात मीनारें भी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

2018 में PM मोदी ने रखी थी मंदिर की आधारशिला

बता दें कि 2018 में इस मंदिर की आधारशिला भी PM मोदी ने ही रखी थी। इसके बाद दिसंबर, 2019 से मंदिर बनाने का काम शुरू हुआ था।

Image credits: Social media
Hindi

अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

अब 14 फरवरी को PM मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इससे पहले 13 फरवरी को मोदी अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

Image credits: Social media

इजराइल का बदला:जानें हर एक मौत के बदले Gaza में रोजाना मारे कितने लोग

300 कारें, निजी सेना, जेट, जानें कितने अमीर हैं मलेशिया के नए राजा

हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की तैयारी, जानें इजराइल का प्लान?

इजराइली सेना ने अस्पताल में ही खोद दी हमास आतंकियों की कब्र,जानें कैसे