हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की तैयारी, जानें इजराइल का प्लान?
Hindi

हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की तैयारी, जानें इजराइल का प्लान?

हमास के टनल नेटवर्क के लिए इजराइल ने बनाया प्लान
Hindi

हमास के टनल नेटवर्क के लिए इजराइल ने बनाया प्लान

हमास को नेस्तनाबूत करने के लिए इजराइल ने अब उसके सुरंग नेटवर्क को ध्वस्त करने पर काम शुरू कर दिया है।

Image credits: Social media
Gaza की सुरंगों में भरा जा रहा समंदर का पानी
Hindi

Gaza की सुरंगों में भरा जा रहा समंदर का पानी

IDF के मुताबिक, गाजा में बनी हमास की सुरंगों में समंदर का पानी भरा जा रहा है। इस ऑपरेशन को कामयाब बनाने के लिए समुद्र के किनारों पर हैवी वॉटर पम्प लगाए गए हैं।

Image credits: Social media
सुरंगों में हर घंटे छोड़ा जा रहा हजारों गैलन पानी
Hindi

सुरंगों में हर घंटे छोड़ा जा रहा हजारों गैलन पानी

पंपों और पाइपों के जरिए टनल्स में हर घंटे हजारों गैलन पानी सुरंगों में भरा जा रहा है। IDF का कहना है कि अब सुरंगों में छिपे आतंकियों के पास कोई रास्ता नहीं बचेगा।

Image credits: Getty
Hindi

टनल्स में पानी भरा तो आतंकियों के पास नहीं बचेगा कोई रास्ता

टनल्स में पानी भरने से बिजली सप्लाई ठप हो जाएगी। इससे आतंकी बाहर की ओर भागेंगे। लेकिन बाहर इजराइल डिफेंस फोर्स तैनात होगी, जिसके शिकंजे से वो बच नहीं पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

6 हजार टन कंक्रीट और 1800 टन स्टील से बनीं Gaza की सुरंगें

IDF का कहना है कि हमारे इंजीनियर्स ने गाजा में हमास की हर एक टनल के लिए अलग प्लान तैयार किया है। बता दें कि इन सुरंगों को बनाने में 6 हजार टन कंक्रीट और 1800 टन स्टील लगा है।

Image credits: Getty
Hindi

अब दम घुटने से मरेंगे हमास के आतंकी

IDF के मुताबिक, सुरंगों में पानी की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे। इससे आतंकी दम घुटने से मर जाएंगे। जो बचेंगे वो बाहर भागेंगे जहां वो हमारे सैनिकों के चंगुल से बच नहीं सकते।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने गाजा में 800 सुरंगों की लिस्ट तैयार की

माना जा रहा है कि IDF ने Gaza में 800 सुरंगों की लिस्ट तैयार की है, जिनमें समंदर का पानी भरा जाएगा। हालांकि, इससे इजराइल के बंधकों के मारे जाने की भी आशंका है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की आम जनता को हो सकती है दिक्कत

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर टनल्स के जरिए गाजा में साफ पानी की सप्लाई होती होगी तो सुरंगों में पानी भरने फिल्टरेशन प्लांट बंद हो जाएंगे। इसका असर गाजा की जनता को भुगतना पड़ेगा।

Image credits: Getty

इजराइली सेना ने अस्पताल में ही खोद दी हमास आतंकियों की कब्र,जानें कैसे

भारत से संबंध बिगाड़ मालदीव ने अपने पांव पर मारी कुल्हाड़ी, पर्यटक घटे

ये है दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, घर की कीमत में बस जाए पूरा शहर

रूसी शहरों को धूल में मिला सकता है US का यह न्यूक्लियर बम, जानें ताकत