हमास को नेस्तनाबूत करने के लिए इजराइल ने अब उसके सुरंग नेटवर्क को ध्वस्त करने पर काम शुरू कर दिया है।
IDF के मुताबिक, गाजा में बनी हमास की सुरंगों में समंदर का पानी भरा जा रहा है। इस ऑपरेशन को कामयाब बनाने के लिए समुद्र के किनारों पर हैवी वॉटर पम्प लगाए गए हैं।
पंपों और पाइपों के जरिए टनल्स में हर घंटे हजारों गैलन पानी सुरंगों में भरा जा रहा है। IDF का कहना है कि अब सुरंगों में छिपे आतंकियों के पास कोई रास्ता नहीं बचेगा।
टनल्स में पानी भरने से बिजली सप्लाई ठप हो जाएगी। इससे आतंकी बाहर की ओर भागेंगे। लेकिन बाहर इजराइल डिफेंस फोर्स तैनात होगी, जिसके शिकंजे से वो बच नहीं पाएंगे।
IDF का कहना है कि हमारे इंजीनियर्स ने गाजा में हमास की हर एक टनल के लिए अलग प्लान तैयार किया है। बता दें कि इन सुरंगों को बनाने में 6 हजार टन कंक्रीट और 1800 टन स्टील लगा है।
IDF के मुताबिक, सुरंगों में पानी की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे। इससे आतंकी दम घुटने से मर जाएंगे। जो बचेंगे वो बाहर भागेंगे जहां वो हमारे सैनिकों के चंगुल से बच नहीं सकते।
माना जा रहा है कि IDF ने Gaza में 800 सुरंगों की लिस्ट तैयार की है, जिनमें समंदर का पानी भरा जाएगा। हालांकि, इससे इजराइल के बंधकों के मारे जाने की भी आशंका है।
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर टनल्स के जरिए गाजा में साफ पानी की सप्लाई होती होगी तो सुरंगों में पानी भरने फिल्टरेशन प्लांट बंद हो जाएंगे। इसका असर गाजा की जनता को भुगतना पड़ेगा।