विश्व की सबसे अमीर परिवार की लिस्ट जारी की गई है। इसमें युनाइटेड अरब अमीरात के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की फैमली सबसे रॉयल यानी अमीर मानी गई है।
प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान संयुक्त अरब अमीरात के 17वें शासक हैं। इस सबसे अमीर परिवार की कुल संपत्ति 305 अरब डॉलर से भी कहीं ज्यादा है।
मोहम्मद बिन जायद के 11 बहनें और 18 भाई भी हैं। उनके 9 बच्चों के साथ ही 18 पोते-पोतियां भी हैं।
यूएई प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान परिवार जिस घर में रहता है उसकी कीमत करीब 490 मिलियन डॉलर यानी करीब 4 हजार करोड़ रुपये है।
यूएई की ये रॉयल फैमली कारों की भी शौकीन है। इस परिवार के पास 700 से अधिक कारों का कलेक्शन है। इसके अलावा 8 प्राइवेट जेट
यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद के कंपनियों में शेयर होने के साथ ही एक फुटबॉल क्लब और ऑटोमोबाइल कंपनी में भी पार्टनरशिप है।
यूनाइटेड अऱब अमीरात की इस रॉयल फैमिली के नाम लंदन और पेरिस जैसे शहरों में भी काफी संपत्ति है।