Hindi

ये है दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, घर की कीमत में बस जाए पूरा शहर

Hindi

विश्व की सबसे अमीर परिवार की लिस्ट में ये हैं नंबर वन पर

विश्व की सबसे अमीर परिवार की लिस्ट जारी की गई है। इसमें युनाइटेड अरब अमीरात के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की फैमली सबसे रॉयल यानी अमीर मानी गई है।

Image credits: social media
Hindi

यूएई प्रेसिडेंट की कुल संपत्ति 305 अरब डॉलर से भी ज्यादा

प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान संयुक्त अरब अमीरात के 17वें शासक हैं। इस सबसे अमीर परिवार की कुल संपत्ति 305 अरब डॉलर से भी कहीं ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

यूएई प्रेसिडेंट का है काफी लंबा परिवार

मोहम्मद बिन जायद के 11 बहनें और 18 भाई भी हैं। उनके 9 बच्चों के साथ ही 18 पोते-पोतियां भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

4 हजार करोड़ के घर में रहता है परिवार

यूएई प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान परिवार जिस घर में रहता है उसकी कीमत करीब 490 मिलियन डॉलर यानी करीब 4 हजार करोड़ रुपये है। 

Image credits: social media
Hindi

700 कारों का कलेक्शन और 8 प्राइवेट जेट भी

यूएई की ये रॉयल फैमली कारों की भी शौकीन है। इस परिवार के पास 700 से अधिक कारों का कलेक्शन है। इसके अलावा 8 प्राइवेट जेट 

Image credits: social media
Hindi

फुटबॉल क्लब और ऑटोमोबाइल कंपनी में शेयर भी

यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद के कंपनियों में शेयर होने के साथ ही एक फुटबॉल क्लब और ऑटोमोबाइल कंपनी में भी पार्टनरशिप है।

Image credits: social media
Hindi

लंदन और पेरिस में भी है संपत्ति

यूनाइटेड अऱब अमीरात की इस रॉयल फैमिली के नाम लंदन और पेरिस जैसे शहरों में भी काफी संपत्ति है।

Image credits: social media

रूसी शहरों को धूल में मिला सकता है US का यह न्यूक्लियर बम, जानें ताकत

कुकीज खाने से डांसर की मौत, गलत लेबल को लेकर हो गया बवाल

क्लासमेट की मां से दिल लगा बैठे इमैनुएल मैक्रों, दिलचस्प है लव स्टोरी

टीचर ने स्कूल के छात्र के साथ 30 बार किया सेक्स, मिल सकती है ये सजा