टीचर ने स्कूल के छात्र के साथ 30 बार किया सेक्स, मिल सकती है ये सजा
World news Jan 24 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
महिला टीचर ने स्वीकार किया अपराध
अमेरिका के अर्कांसस की एक महिला टीचर ने हाई स्कूल के एक छात्र के साथ 30 बार सेक्स किया। उसने यौन संबंध बनाने का अपराध स्वीकार कर लिया है।
Image credits: Twitter
Hindi
हीदर हेयर को मिल सकती है आजीवन जेल की सजा
33 साल की हीदर हेयर (जो अब शादीशुदा है) गैरकानूनी यौन गतिविधि के लिए एक नाबालिग को राज्य की सीमा के पार ले गई। इस केस में दोषी पाए जाने पर उसे आजीवन जेल की सजा हो सकती है।
Image credits: Twitter
Hindi
अप्रैल 2023 में गिरफ्तार हुई थी हीदर हेयर
हीदर हेयर को अप्रैल 2023 में गिरफ्तार किया गया था। एक 17 साल के छात्र ने उसके खिलाफ बार-बार दुर्व्यवहार की शिकायत की थी।
Image credits: Twitter
Hindi
2021 में छात्र से मिली थी टीचर
JR के रूप में पहचाने गए छात्र ने पुलिस को बताया था कि वह 2021 में ब्रायंट हाई स्कूल में हीदर हेयर से मिला था। हेयर नाबालिग छात्र को अपना फोन नंबर दिया था।
Image credits: Freepik
Hindi
हीदर हेयर ने छात्र के साथ बनाए संबंध
हीदर हेयर ने नाबालिग छात्र के साथ 2021-2022 तक स्कूल के वक्त लगभग 20 से 30 बार सेक्स किया। 2022 में स्कूल ट्रिप के दौरान भी उसने छात्र के साथ संबंध बनाया था।
Image credits: Freepik
Hindi
कोर्ट में रोने लगी टीचर
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब पूर्व शिक्षिका से पूछा गया कि क्या आरोपी द्वारा दी गई जानकारियां सही है तो वह कोर्ट में रोने लगी।
Image credits: Freepik
Hindi
महिला ने कबूल किया अपराध
महिला टीचर ने कोर्ट में कहा, जी, सर। उसने रोते हुए जवाब दिया और अपना अपराध कबूल किया। महिला ने कहा कि उसे 13 साल की सजा दी जाए।
Image credits: Freepik
Hindi
महिला को मिल सकती है आजीवन जेल की सजा
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि जज ने यह खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने महिला की गुहार स्वीकार की है या नहीं। इससे उसे आजीवन जेल की सजा की संभावना खुल गई है।