इजरायल-हमास जंग को 100 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच, हमास के बाद अब अमेरिका ने नेतन्याहू को चौंकाने वाली बात कह दी है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि फिलिस्तीनी स्टेट बने बिना इस इलाके में इजरायल के लांगटर्म सिक्योरिटी चैलेंजेस हन नहीं होंगे।
गाजा के रेनोवेशन की चुनौतियों को हल करने का भी रास्ता फिलिस्तीनी स्टेट से होकर ही जाता है। इजरायल के पास अच्छा मौका है, क्योंकि आसपास के देश उसका सपोर्ट करने को तैयार हैं।
अमेरिका का ये कमेंट नेतन्याहू के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था उन्हें किसी भी फिलिस्तीनी स्टेट के दर्जे पर आपत्ति है, जो इजरायल की सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है।
वहीं, अब अमेरिका का साफ कहना है कि बिना फिलीस्तीनी स्टेट के इस इलाके में शान्ति की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
गाजा में हमास से चल रही लड़ाई में अमेरिका इजरायल का साथ दे रहा है। वहीं, अब सऊदी अरब ने भी कहा है कि अगर फिलिस्तीन को स्टेट का दर्जा मिलता है तो वो इजरायल को मान्यता देगा।
बता दें कि 7 अक्टूबर से चल रही इजराइल-हमास की लड़ाई में अब तक गाजा में 24,620 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
बता दें कि गाजा की 23 लाख की आबादी में से 80% जनसंख्या बीते तीन महीने से विस्थापित है। लाखों लोगों को तंबुओं में रहना पड़ रहा है।