अन्य देशों की तरह ही पाकिस्तानी आर्मी के जवानों की सैलरी भी उनकी रैंक और सर्विस पीरियड को देखते हुए तय की जाती है।
पाकिस्तान आर्मी में भी अन्य देशों की तरह कई कैटेगरी में बेसिक पे स्केल निर्धारित रहती है। जो जिस कैटेगरी में आता है उसे उस हिसाब से सैलरी दी जाती है।
पाकिस्तान आर्मी में 22 बीपीएस कैटेगरी बनाई गई हैं। इन कैटेगरी के तहत आर्मी अफसरों और सिपाहियों की भर्ती होती है। इसके हिसाब से सैनिकों की सैलरी भी तय की जाती है।
पाक आर्मी में बीपीएस-1 यानी सबसे जूनियर कैटेगरी के सिपाहियों की सैलरी भी कम से कम 11720 पाकिस्तानी रुपये होती है। इस कैटेगरी में अधिकतम सैलरी 23120 पाकिस्तानी रुपये है।
पाक कर्मी में सर्वाधिक सैलरी बीपीएस-22 के जवानों को मिलती है। इसमें मिनिमम सैलरी 82,380 पाकिस्तानी रुपये है, जबकि मैक्सिमम सैलरी 1,64,560 पाकिस्तानी रुपये है।
पाक आर्मी में भी अन्य देशों की तरह जवानों को सैलरी के साथ रैंक के मुताबिक अलाउंस और फेसेलिटीज दी जाती हैं। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह सैलरी कम हो सकती है।