Hindi

क्या आपको पता है कितनी है पाकिस्तानी आर्मी जवानों की सैलरी, यहां देखें

Hindi

रैंक और सर्विस पीरियड देखते हुए तय होती है सैलरी

अन्य देशों की तरह ही पाकिस्तानी आर्मी के जवानों की सैलरी भी उनकी रैंक और सर्विस पीरियड को देखते हुए तय की जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

पाक आर्मी में भी कैटेगरी वाइज तय होती बेसिक पे-स्केल

पाकिस्तान आर्मी में भी अन्य देशों की तरह कई कैटेगरी में बेसिक पे स्केल निर्धारित रहती है। जो जिस कैटेगरी में आता है उसे उस हिसाब से सैलरी दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

22 बीपीएस कैटेगरी के तहत तय होती है जवानों की सैलरी

पाकिस्तान आर्मी में 22 बीपीएस कैटेगरी बनाई गई हैं। इन कैटेगरी के तहत आर्मी अफसरों और सिपाहियों की भर्ती होती है। इसके हिसाब से सैनिकों की सैलरी भी तय की जाती है।  

Image credits: social media
Hindi

सबसे जूनियर कैटेगरी में सैलरी 11720 पाकिस्तानी रुपये

पाक आर्मी में बीपीएस-1 यानी सबसे जूनियर कैटेगरी के सिपाहियों की सैलरी भी कम से कम 11720 पाकिस्तानी रुपये होती है। इस कैटेगरी में अधिकतम सैलरी 23120 पाकिस्तानी रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

बीपीएस-22 कैटेगरी में इतनी मिलती है सैलरी

पाक कर्मी में सर्वाधिक सैलरी बीपीएस-22 के जवानों को मिलती है। इसमें मिनिमम सैलरी 82,380 पाकिस्तानी रुपये है, जबकि मैक्सिमम सैलरी 1,64,560 पाकिस्तानी रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

सैलरी के अलावा अलाउंस और कई सुविधाएं भी

पाक आर्मी में भी अन्य देशों की तरह जवानों को सैलरी के साथ रैंक के मुताबिक अलाउंस और फेसेलिटीज दी जाती हैं। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह सैलरी कम हो सकती है।

Image Credits: social media