ईरान और पाकिस्तान इन दिनों एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। ईरान ने पहले पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी बमबारी की। जानें दोनों की सैन्य ताकत...
ईरान-पाकिस्तान की सैन्य क्षमता में अधिक अंतर नहीं है। ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में पाक 9वें व ईरान 14वें स्थान पर है। पाक सैन्य मामले में थोड़ा आगे, लेकिन आर्थिक मामले में पीछे है।
पाकिस्तान के पास 6.54 लाख सक्रिय और 5.55 लाख रिजर्व सैनिक हैं। वहीं, ईरान के पास 6.10 लाख सक्रिय और 3.50 लाख रिजर्व सैनिक हैं।
पाकिस्तान की वायु सेना ईरान से अधिक ताकतवर है। इसके पास 1434 विमान हैं। वहीं, ईरान के पास 551 विमान हैं। पाकिस्तान के पास 387 और ईरान के पास 186 लड़ाकू विमान हैं।
पाकिस्तान की वायु सेना के पास 352 हेलीकॉप्टर हैं। इनमें से 57 अटैक हेलीकॉप्टर हैं। वहीं, ईरान के पास 129 हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें से 13 अटैक हेलीकॉप्टर हैं।
पाकिस्तान की सेना के पास 3742 टैंक हैं। वहीं, ईरान के पास 1996 टैंक हैं। बख्तरबंद गाड़ियों के मामले में ईरान आगे है। उसके पास ऐसे 65765 और पाकिस्तान के पास 50523 वाहन हैं।
पाकिस्तान के पास सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी (ऐसे तोप जिन्हें खींचने के लिए दूसरे वाहन की जरूरत नहीं होती) 752 हैं। वहीं, ईरान के पास ऐसे 580 तोप हैं।
पाकिस्तान के पास दूसरे वाहन से खींचकर ले जाए जाने वाले तोप की संख्या 3238 और ईरान के पास 2050 है। पाकिस्तान के पास 602 और ईरान के पास 775 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर हैं।
पाकिस्तान की नौसेना के पास 114 और ईरान की नौसेना के पास 101 युद्धपोत हैं। पाकिस्तान के पास 8 और ईरान के पास 19 सबमरीन हैं।
पाकिस्तान के पास 2 डिस्ट्रॉयर हैं, ईरान के पास डिस्ट्रॉयर नहीं है। ईरान के पास 9 फ्रिगेट्स हैं। वहीं ईरान के पास 7 फ्रिगेट्स हैं। पाकिस्तान के पास 7 और ईरान के पास 3 कॉर्बेट्स हैं।