Hindi

ईरान V/S पाकिस्तान: टैंक से लेकर प्लेन तक, किसके पास है अधिक ताकत

Hindi

एक-दूसरे पर हमला कर रहे ईरान और पाकिस्तान

ईरान और पाकिस्तान इन दिनों एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। ईरान ने पहले पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी बमबारी की। जानें दोनों की सैन्य ताकत...

Image credits: Twitter
Hindi

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में 9वें स्थान पर पाकिस्तान

ईरान-पाकिस्तान की सैन्य क्षमता में अधिक अंतर नहीं है। ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में पाक 9वें व ईरान 14वें स्थान पर है। पाक सैन्य मामले में थोड़ा आगे, लेकिन आर्थिक मामले में पीछे है।

Image credits: Twitter
Hindi

ईरान के पास हैं 6.10 लाख सक्रिय सैनिक

पाकिस्तान के पास 6.54 लाख सक्रिय और 5.55 लाख रिजर्व सैनिक हैं। वहीं, ईरान के पास 6.10 लाख सक्रिय और 3.50 लाख रिजर्व सैनिक हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पाकिस्तान के पास हैं 387 लड़ाकू विमान

पाकिस्तान की वायु सेना ईरान से अधिक ताकतवर है। इसके पास 1434 विमान हैं। वहीं, ईरान के पास 551 विमान हैं। पाकिस्तान के पास 387 और ईरान के पास 186 लड़ाकू विमान हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पाकिस्तान के पास हैं 352 हेलीकॉप्टर

पाकिस्तान की वायु सेना के पास 352 हेलीकॉप्टर हैं। इनमें से 57 अटैक हेलीकॉप्टर हैं। वहीं, ईरान के पास 129 हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें से 13 अटैक हेलीकॉप्टर हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पाकिस्तान के पास हैं 3742 टैंक

पाकिस्तान की सेना के पास 3742 टैंक हैं। वहीं, ईरान के पास 1996 टैंक हैं। बख्तरबंद गाड़ियों के मामले में ईरान आगे है। उसके पास ऐसे 65765 और पाकिस्तान के पास 50523 वाहन हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

ईरान के पास हैं 580 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी

पाकिस्तान के पास सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी (ऐसे तोप जिन्हें खींचने के लिए दूसरे वाहन की जरूरत नहीं होती) 752 हैं। वहीं, ईरान के पास ऐसे 580 तोप हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पाकिस्तान के पास है 3238 तोप

पाकिस्तान के पास दूसरे वाहन से खींचकर ले जाए जाने वाले तोप की संख्या 3238 और ईरान के पास 2050 है। पाकिस्तान के पास 602 और ईरान के पास 775 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पाकिस्तान के पास हैं 114 युद्धपोत

पाकिस्तान की नौसेना के पास 114 और ईरान की नौसेना के पास 101 युद्धपोत हैं। पाकिस्तान के पास 8 और ईरान के पास 19 सबमरीन हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पाकिस्तान के पास हैं दो डिस्ट्रॉयर

पाकिस्तान के पास 2 डिस्ट्रॉयर हैं, ईरान के पास डिस्ट्रॉयर नहीं है। ईरान के पास 9 फ्रिगेट्स हैं। वहीं ईरान के पास 7 फ्रिगेट्स हैं। पाकिस्तान के पास 7 और ईरान के पास 3 कॉर्बेट्स हैं।

Image Credits: Twitter