Hindi

खंडहर होने पर भी बेजोड़ है श्रीलंका का शेर किला, जानें क्या है खास

Hindi

5वीं शताब्दी का है श्रीलंका का शेर किला

सिगिरिया श्रीलंका में 5वीं शताब्दी का एक चट्टानी किला है। इस किले को 'शेर किला' और चट्टान को 'लायन रॉक' के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

समुद्र तल से 1144 फीट ऊंची है लॉयन रॉक

सिगिरिया एक खड़ी चट्टान है जिसे लॉयन रॉक कहते हैं। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1144 फीट है। आसपास के मैदान से यह करीब 600 फीट ऊंचा है।

Image credits: social media
Hindi

शेर किला जाने के लिए चढ़नी पड़ती हैं 1258 सीढ़ियां

शेर किला इसी चट्टान के ऊपर बना है, जहां तक पहुंचने के लिए लोगों को 1258 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

किले तक जाने के लिए बना है शेर द्वार

किले की ओर जाने वाली सीढ़ियों के प्रवेश द्वार पर शेर के दो पंजे चट्टान से कटे हुए हैं, जिन्हें 'शेर द्वार' के नाम से जाना जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल

सिगिरिया श्रीलंका के सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्मारकों में से एक माना जाता है। देश में सबसे अधिक देखा जाने वाला पर्यटन स्थल भी है। यूनेस्को के विश्व धरोहर की सूची में है।

Image credits: facebook
Hindi

अब खंडहर जैसा रह गया शेर किला

पहले शेर किला काफी भव्य और सुंदर होने के साथ आकर्षक दिखता था लेकिन अब यह खंडहर बन गया है। इसके बाद भी यह पर्यटकों की पहली पसंद है।

Image credits: social media
Hindi

काफी संख्या में सैलानी शेर किला आते हैं घूमने

श्रीलंका आने वाले पर्यटक शेर किला घूमने के लिए जरूर आते हैं। चारों ओर हरियाली के बीच ऊंची चट्टान पर बना शेर किला अपने आप में बेजोड़ है।

Image credits: social media

100 दिन में गाजा में इतने बम और रॉकेट दाग चुका है इजराइल, देखिए आंकड़ा

25 हजार मौत, भूख से तड़प रहे 6 लाख लोग, जानें 100 दिन बाद गाजा का हाल

कौन थी ये मिस्र की राजकुमारी जो रोज मंगाती थी गधी का दूध, क्या था राज

Israel के इस दांव से पानी तक नहीं मांगेगा Hamas, क्या है नया पैंतरा?