Hindi

Israel के इस दांव से पानी तक नहीं मांगेगा Hamas, क्या है नया पैंतरा?

Hindi

Hamas के खात्मे के लिए अब इजराइल की नई चाल

इजराइल-हमास जंग को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन युद्ध अब भी जारी है। इसी बीच, हमास के खात्मे के लिए इजराइल ने अब एक नया पैंतरा निकाला है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के खात्मे के लिए जानें इजराइल का नया पैंतरा

इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के खात्मे के लिए मिस्र और गाजा के बीच बॉर्डर को बंद करना बेहद जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza पर कब्जे के लिए इजराइल की नई प्लानिंग

ऐसा करने से फिलिस्तीनी क्षेत्र तक बाकी दुनिया की पहुंच नहीं रहेगी और इजराइल उस पर अपना पूरा कंट्रोल कर लेगा।

Image credits: Getty
Hindi

फिलाडेल्फी कॉरिडोर को बंद किए बिना खत्म नहीं होगी जंग

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- ये जंग तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक कि फिलाडेल्फी कॉरिडोर को बंद नहीं किया जाता। ये मिस्र और गाजा के बीच 14 KM की पट्टी है।

Image credits: Getty
Hindi

फिलाडेल्फी कॉरिडोर से हमास को हथियारों की सप्लाई

इस बॉर्डर से हमास को हथियारों की सप्लाई होती है। ऐसे में उसके खात्मे के लिए अब इस एंट्री को बंद किया जाना बेहद जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

2 तरफ से इजरायल से लगती है Gaza की सीमा

बता दें कि गाजा की सीमा 2 तरफ से इजरायल से लगती है। राफा शहर में मिस्र के साथ Gaza का एकमात्र क्रॉसिंग पॉइंट है, जिस पर इजरायल का कंट्रोल नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

फिलाडेल्फी कॉरिडोर में एक्शन को लेकर मिस्र दे चुका वॉर्निंग

कुछ समय पहले मिस्र ने इजरायल को फिलाडेल्फी कॉरिडोर में सैन्य अभियानों के खिलाफ चेताया था। मिस्र ने कहा था कॉरिडोर में इजरायली एक्शन को मिस्र-इजरायल संधि का उल्लंघन माना जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza में लड़ाई के 100 दिन पूरे

गाजा में हमास और इजरायल के बीच जारी लड़ाई के रविवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। हमास ने 7 अक्टूबर को 5000 रॉकेटों से इजराइल पर हमला कर 1200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza में अब तक 23000 से ज्यादा मौतें

इसके बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक गाजा में 23000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty

राम मंदिर के होर्डिंग से पटा अमेरिका, 21 जनवरी की रात US में दिवाली

कुत्ते का मांस खाने से इस अमीर देश की हो रही बदनामी, लिया ऐसा फैसला

जानें क्यों मौत के बाद चर्चा में है ये पोर्न स्टार, कही थी खौफनाक बात

टॉमहॉक से लेकर टाइफून तक, इन हथियारों से हौथियों के होश उड़ा रहे US-UK