इजराइल-हमास जंग को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन युद्ध अब भी जारी है। इसी बीच, हमास के खात्मे के लिए इजराइल ने अब एक नया पैंतरा निकाला है।
इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के खात्मे के लिए मिस्र और गाजा के बीच बॉर्डर को बंद करना बेहद जरूरी है।
ऐसा करने से फिलिस्तीनी क्षेत्र तक बाकी दुनिया की पहुंच नहीं रहेगी और इजराइल उस पर अपना पूरा कंट्रोल कर लेगा।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- ये जंग तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक कि फिलाडेल्फी कॉरिडोर को बंद नहीं किया जाता। ये मिस्र और गाजा के बीच 14 KM की पट्टी है।
इस बॉर्डर से हमास को हथियारों की सप्लाई होती है। ऐसे में उसके खात्मे के लिए अब इस एंट्री को बंद किया जाना बेहद जरूरी है।
बता दें कि गाजा की सीमा 2 तरफ से इजरायल से लगती है। राफा शहर में मिस्र के साथ Gaza का एकमात्र क्रॉसिंग पॉइंट है, जिस पर इजरायल का कंट्रोल नहीं है।
कुछ समय पहले मिस्र ने इजरायल को फिलाडेल्फी कॉरिडोर में सैन्य अभियानों के खिलाफ चेताया था। मिस्र ने कहा था कॉरिडोर में इजरायली एक्शन को मिस्र-इजरायल संधि का उल्लंघन माना जाएगा।
गाजा में हमास और इजरायल के बीच जारी लड़ाई के रविवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। हमास ने 7 अक्टूबर को 5000 रॉकेटों से इजराइल पर हमला कर 1200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था।
इसके बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक गाजा में 23000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।