अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भारत ही नहीं, विदेशों में भी इसकी धूम है। अमेरिका के न्यूजर्सी में भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे लेकर 350 गाड़ियों का काफिला निकाला।
21 जनवरी की रात पूरे अमेरिका में दिवाली मनेगी। इस समय तक भारत में 22 जनवरी की सुबह हो चुकी होगी और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा होगा।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भी अमेरिका में कई जगह कार रैलियां निकाली जाएंगी। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
वहीं, मॉरीशस सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को हिंदुओं के लिए 2 घंटे की छुट्टी का ऐलान किया है। इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे।
मॉरीशस के मंदिरों में 22 जनवरी को रामायण जाप कर रामलला का उत्सव मनाया जाएगा। मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अध्यक्ष के मुताबिक, इस साल 22 जनवरी और 31 अक्टूबर को दिवाली मनेगी।
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इस तरह 7 दिन तक ये कार्यक्रम लगातार चलने के बाद 22 जनवरी को विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। इसके लिए देशभर के कई VVIP और साधु-संत पहुंचेंगे।