Hindi

किसके दम पर उछल रहे हूती विद्रोही, जो अमेरिका-इजराइल से लिया पंगा

Hindi

हूतियों ने लाल सागर में कई जहाजों का अपहरण किया

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल के साथ ही अब अमेरिका, ब्रिटेन जैसी ताकतों से पंगा लेने की ठान ली है। हूतियों ने लाल सागर में कई जहाजों का अपहरण किया है।

Image credits: Social media
Hindi

आखिर हूतियों के पास कहां से आती है इतनी ताकत?

यमन के हूति विद्रोहियों के पास आखिर ऐसी कौन-सी ताकत है कि वो इजराइल-अमेरिका से भी पंगा लेने को तैयार है। जानते हैं हूतियों के जखीरे में आखिर ऐसा क्या है?

Image credits: Social media
Hindi

हूतियों के पास बैलिस्टिक मिसाइलों का जखीरा

हूतियों ने लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं। इस दौरान बैलिस्टिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया है। मतलब, हूतियों के पास मिसाइल भंडार है।

Image credits: Social media
Hindi

हूतियों के हथियार का सबसे बड़ा सोर्स यमन

हूतियों के पास हथियार का सबसे बड़ा सोर्स यमन है। यमन के पास 1970 के दशक की स्कड और ओटीआर-21 तोचका मिसाइलें थीं। माना जाता है कि हूतियों के पास यमन के 70% हथियारों का कंट्रोल है।

Image credits: Social media
Hindi

ईरान भी हूतियों को हथियार देने में करता है मदद

इसके अलावा ईरान भी हूतियों को हथियार देने में बड़ी मदद करता है। ईरान हूतियों के लिए उन्नत मिसाइल तकनीक उपलब्ध कराता है। हूतियों के पास ऐसी कई मिसाइलें हैं, जो ईरान में बनी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

हूतियों के पास ईरान में बनी कई मिसाइलें

हूतियों के पास ईरान में बनी मिसाइलों में बुर्कान सीरिज की बैलिस्टिक मिसाइलें, कुद्स-1 क्रूज मिसाइल, अल-मंदब-1 एंटी-शिप मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली सैयद-2सी मिसाइल भी है।

Image credits: Social media
Hindi

कौन हैं हूती विद्रोही?

हूती विद्रोही एक आतंकी संगठन है, जिसका जन्म 80 के दशक में हुए हूती आंदोलन से हुआ। हूती विद्रोही शिया जैदी समुदाय से हैं, जो यमन में अल्पसंख्यक समूह है।

Image credits: Social media
Hindi

हमास के समर्थक हैं हूती विद्रोही

हूती विद्रोहियों के संगठन का नाम हुसैन अल हूती के नाम पर है। हूती बेहद कट्टर हैं और अमेरिका-इजरायल को अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझते हैं। हूती हमास का समर्थन करते हैं।

Image Credits: Social media