Hindi

बंदर सेरी बेगवान की एक मस्जिद में किया निकाह

इस्लामिक सल्तनत के राजकुमार 32 वर्षीय अब्दुल मतीन ने एक सामान्य युवती 29 वर्षीय यांग मुलिया अनीशा रोस्ना से बंदर सेरी बेगवान मस्जिद में शादी की है।

Hindi

सुल्तान हसनल बोल्कैया की 10वीं संतान

प्रिंस अब्दुल मतीन, सुल्तान हसनल बोल्कैया की 10वीं संतान और चौथे बेटे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

तेल समृद्ध देश ब्रुनेई

ब्रुनेई, बोर्नियो द्वीप के उत्तरी किनारे पर स्थित एक तेल समृद्ध देश है।

Image credits: Our own
Hindi

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स

अब्दुल मतीन का सोशल मीडिया पर काफी संख्या में फैन फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Our own
Hindi

किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं स्टाइल

अब्दुल मतीन का लुक किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं। उनके वीडियोज व फोटोज में शानदार सिक्सपैक व स्टालिश फोटोशूट काफी लाइक किए जाते।

Image credits: Our own
Hindi

मतीन और उनकी मंगेतर यांग मुलिया अनीशा रोस्ना की पहली तस्वीर

31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर मतीन और उसकी मंगेतर यांग मुलिया अनीशा रोस्ना की शादी से पहले की तस्वीर पोस्ट की गई है। 

Image credits: Our own
Hindi

इस्लामिक सल्तनत के प्रिंस की दुल्हनिया बेहद सामान्य परिवार से

इस्लामिक सल्तनत के प्रिंस अब्दुल मतीन की दुल्हनियां यांग मुलिया अनीशा रोस्ना एक बेहद सामान्य परिवार से है।

Image credits: Our own
Hindi

ब्रुनेई में शरिया कानून

ब्रुनेई एक कट्टर इस्लामिक देश है। 2019 में शरिया कानून को इसके दंड संहिता में जोड़ा गया जिसमें कुछ अपराधों के लिए पत्थर मारकर मौत और अंग काटने की अनुमति दी गई।

Image credits: Our own
Hindi

मतीन वेस्टर्न कल्चर को मानते

अब्दुल मतीनअक्सर पश्चिमी शैली के सूट पहनकर विदेश की आधिकारिक यात्राओं पर अपने पिता के साथ जाते हैं। वह युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं।

Image credits: Our own

Gaza में हर दिन मर रहे 250 लोग, सामने आई डराने वाली रिपोर्ट

कौन हैं भूटान के नए प्रधानमंत्री, पीएम मोदी के भी हैं समर्थक, जानें

जानें क्यों दक्षिणअफ्रीका ने नरसंहार केस में इजरायल को कोर्ट में घसीटा

शरीर के खास हिस्से को बड़ा कराने में गई महिला की जान, दिखना था सुंदर