इस्लामिक सल्तनत के राजकुमार 32 वर्षीय अब्दुल मतीन ने एक सामान्य युवती 29 वर्षीय यांग मुलिया अनीशा रोस्ना से बंदर सेरी बेगवान मस्जिद में शादी की है।
World news Jan 12 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Our own
Hindi
सुल्तान हसनल बोल्कैया की 10वीं संतान
प्रिंस अब्दुल मतीन, सुल्तान हसनल बोल्कैया की 10वीं संतान और चौथे बेटे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
तेल समृद्ध देश ब्रुनेई
ब्रुनेई, बोर्नियो द्वीप के उत्तरी किनारे पर स्थित एक तेल समृद्ध देश है।
Image credits: Our own
Hindi
सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स
अब्दुल मतीन का सोशल मीडिया पर काफी संख्या में फैन फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Image credits: Our own
Hindi
किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं स्टाइल
अब्दुल मतीन का लुक किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं। उनके वीडियोज व फोटोज में शानदार सिक्सपैक व स्टालिश फोटोशूट काफी लाइक किए जाते।
Image credits: Our own
Hindi
मतीन और उनकी मंगेतर यांग मुलिया अनीशा रोस्ना की पहली तस्वीर
31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर मतीन और उसकी मंगेतर यांग मुलिया अनीशा रोस्ना की शादी से पहले की तस्वीर पोस्ट की गई है।
Image credits: Our own
Hindi
इस्लामिक सल्तनत के प्रिंस की दुल्हनिया बेहद सामान्य परिवार से
इस्लामिक सल्तनत के प्रिंस अब्दुल मतीन की दुल्हनियां यांग मुलिया अनीशा रोस्ना एक बेहद सामान्य परिवार से है।
Image credits: Our own
Hindi
ब्रुनेई में शरिया कानून
ब्रुनेई एक कट्टर इस्लामिक देश है। 2019 में शरिया कानून को इसके दंड संहिता में जोड़ा गया जिसमें कुछ अपराधों के लिए पत्थर मारकर मौत और अंग काटने की अनुमति दी गई।
Image credits: Our own
Hindi
मतीन वेस्टर्न कल्चर को मानते
अब्दुल मतीनअक्सर पश्चिमी शैली के सूट पहनकर विदेश की आधिकारिक यात्राओं पर अपने पिता के साथ जाते हैं। वह युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं।