उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाली 26 साल की डेमी अगोग्लिया की मौत सुंदर दिखने की चाहत के चलते हो गई। उसने अपने बट्स को बड़ा कराने के लिए सर्जरी कराई थी।
डेमी अगोग्लिया ने तुर्किए में ब्राजीलियाई बम-लिफ्ट ऑपरेशन कराया था। इसके बाद उसे लगातार कई बार दिल के दौरे पड़े, जिससे मौत हो गई।
अगोग्लिया सर्जरी के बाद घर लौटी थी, इसके बाद उसे सीने में दर्द हुआ। वह जांच के लिए इस्तांबुल स्थित क्लिनिक जा रही थीं, लेकिन टैक्सी में ही दिल का दौरा पड़ा।
ऐसा माना जाता है कि सर्जरी के बाद फैट एम्बोलिज्म के कारण उन्हें कई बार दिल के दौरे का सामना करना पड़ा। यह ऐसी स्थिति है जहां वसा के कण खून में मिलकर उसके बहाव को रोक देते हैं।
ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी में डॉक्टर पेट, कूल्हों, पीठ के निचले हिस्से या जांघों से वसा को नितंबों में ट्रांसफर करते हैं। महिलाएं बड़े नितंब पाने के लिए यह सर्जरी करवाती हैं।
तुर्किए में बट लिफ्ट सर्जरी कराने में 3,71,049 रुपए खर्च होते हैं। UK में 10,60,021 रुपए तक खर्च करना होता है। इसमें सभी कॉस्मेटिक सर्जरी की तुलना में सबसे अधिक जोखिम होता है।