शरीर के खास हिस्से को बड़ा कराने में गई महिला की जान, दिखना था सुंदर
World news Jan 11 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
डेमी अगोग्लिया ने कराई थी बट-लिफ्ट सर्जरी
उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाली 26 साल की डेमी अगोग्लिया की मौत सुंदर दिखने की चाहत के चलते हो गई। उसने अपने बट्स को बड़ा कराने के लिए सर्जरी कराई थी।
Image credits: Twitter
Hindi
डेमी अगोग्लिया ने तुर्किए में कराई थी सर्जरी
डेमी अगोग्लिया ने तुर्किए में ब्राजीलियाई बम-लिफ्ट ऑपरेशन कराया था। इसके बाद उसे लगातार कई बार दिल के दौरे पड़े, जिससे मौत हो गई।
Image credits: Twitter
Hindi
घर लौटने के बाद हुआ सीने में दर्द
अगोग्लिया सर्जरी के बाद घर लौटी थी, इसके बाद उसे सीने में दर्द हुआ। वह जांच के लिए इस्तांबुल स्थित क्लिनिक जा रही थीं, लेकिन टैक्सी में ही दिल का दौरा पड़ा।
Image credits: Twitter
Hindi
फैट एम्बोलिज्म के चलते हुई मौत
ऐसा माना जाता है कि सर्जरी के बाद फैट एम्बोलिज्म के कारण उन्हें कई बार दिल के दौरे का सामना करना पड़ा। यह ऐसी स्थिति है जहां वसा के कण खून में मिलकर उसके बहाव को रोक देते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
बड़े नितंब पाने के लिए महिलाएं कराती हैं सर्जरी
ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी में डॉक्टर पेट, कूल्हों, पीठ के निचले हिस्से या जांघों से वसा को नितंबों में ट्रांसफर करते हैं। महिलाएं बड़े नितंब पाने के लिए यह सर्जरी करवाती हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
तुर्किए में 3.71 लाख में होती है सर्जरी
तुर्किए में बट लिफ्ट सर्जरी कराने में 3,71,049 रुपए खर्च होते हैं। UK में 10,60,021 रुपए तक खर्च करना होता है। इसमें सभी कॉस्मेटिक सर्जरी की तुलना में सबसे अधिक जोखिम होता है।