Hindi

शरीर के खास हिस्से को बड़ा कराने में गई महिला की जान, दिखना था सुंदर

Hindi

डेमी अगोग्लिया ने कराई थी बट-लिफ्ट सर्जरी

उत्तरी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहने वाली 26 साल की डेमी अगोग्लिया की मौत सुंदर दिखने की चाहत के चलते हो गई। उसने अपने बट्स को बड़ा कराने के लिए सर्जरी कराई थी।

Image credits: Twitter
Hindi

डेमी अगोग्लिया ने तुर्किए में कराई थी सर्जरी

डेमी अगोग्लिया ने तुर्किए में ब्राजीलियाई बम-लिफ्ट ऑपरेशन कराया था। इसके बाद उसे लगातार कई बार दिल के दौरे पड़े, जिससे मौत हो गई।

Image credits: Twitter
Hindi

घर लौटने के बाद हुआ सीने में दर्द

अगोग्लिया सर्जरी के बाद घर लौटी थी, इसके बाद उसे सीने में दर्द हुआ। वह जांच के लिए इस्तांबुल स्थित क्लिनिक जा रही थीं, लेकिन टैक्सी में ही दिल का दौरा पड़ा।

Image credits: Twitter
Hindi

फैट एम्बोलिज्म के चलते हुई मौत

ऐसा माना जाता है कि सर्जरी के बाद फैट एम्बोलिज्म के कारण उन्हें कई बार दिल के दौरे का सामना करना पड़ा। यह ऐसी स्थिति है जहां वसा के कण खून में मिलकर उसके बहाव को रोक देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बड़े नितंब पाने के लिए महिलाएं कराती हैं सर्जरी

ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी में डॉक्टर पेट, कूल्हों, पीठ के निचले हिस्से या जांघों से वसा को नितंबों में ट्रांसफर करते हैं। महिलाएं बड़े नितंब पाने के लिए यह सर्जरी करवाती हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

तुर्किए में 3.71 लाख में होती है सर्जरी

तुर्किए में बट लिफ्ट सर्जरी कराने में 3,71,049 रुपए खर्च होते हैं। UK में 10,60,021 रुपए तक खर्च करना होता है। इसमें सभी कॉस्मेटिक सर्जरी की तुलना में सबसे अधिक जोखिम होता है।

Image credits: Twitter

हमास संग अब हिजबुल्ला की भी शामत, दोनों का दिमाग ठिकाने लगा रहा इजराइल

कौन हैं गेब्रियल अटल, फ्रांस के सबसे युवा और गे पीएम?

जिसकी गोद में खेल रहा Maldives वही बनेगा खात्मे की वजह, जानें क्यों?

आबादी 4 लाख, हर वक्त रहता है डूबने का खतरा, मालदीव के 10 अनोखे फैक्ट्स