Hindi

जिसकी गोद में खेल रहा Maldives वही बनेगा खात्मे की वजह, जानें क्यों?

Hindi

PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे से बढ़ी खटास

पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के मंत्रियों की अभद्र टिप्पणी के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में खटास बढ़ गई है।

Image credits: Social media
Hindi

जिन आइलैंड्स पर मालदीव को घमंड वो जल्द डूब जाएंगे

इसी बीच, एक्सपर्ट्स का कहना है कि मालदीव को अपने जिन आइलैंड्स को लेकर इतना घमंड है। आनेवाले 60 सालों में वो समंदर में समा सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

संयुक्त राष्ट्र ने मालदीव को लेकर जारी की वॉर्निंग

संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) ने चेतावनी दी है कि 2100 तक मालदीव के ज्यादातर आइलैंड पानी में डूब सकते हैं। क्लाइमेट चेंज के चलते पैदा हुए खतरे से मालदीव पर संकट आ सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

मालदीव के आसपास बढ़ जाएगा समुद्र का जलस्तर

माना जा रहा है कि अरब सागर में मालदीव के आइलैंड्स के आसपास पानी का स्तर आधा से 1 मीटर तक बढ़ सकता है। इससे आने वाले 60-70 सालों में वहां की काफी जमीन समुद्र में डूब जाएगी।

Image credits: Social media
Hindi

मालदीव के 80% आइलैंड खतरे की कगार पर

NASA की रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव के 1100 से ज्यादा कोरल द्वीप में से 80% समुद्र के जलस्‍तर से 1 मीटर से भी कम ऊंचाई पर हैं। यानी मालदीव की जमीन समुद्रतल से काफी कम है।

Image credits: Social media
Hindi

ग्रीन हाउस गैसों के चलते बढ़ेगा समुद्र का जलस्तर

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ग्रीन हाउस गैसों का उत्‍सर्जन ऐसे ही चलता रहा तो समुद्र का जलस्‍तर 1 मीटर तक बढ़ जाएगा। बता दें कि ग्रीन हाउस गैसों का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर चीन है।

Image credits: Social media
Hindi

सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन करता है China

चीन ने 2019 में 10,065 मिल‍ियन टन CO2 रिलीज की थी। चीन के बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका और तीसरे पर भारत है। भारत ने 2654 मिलियन टन कार्बनडाइ ऑक्साइड रिलीज की।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मालदीव्स के लिए सबसे बड़ा खतरा बन रहा चीन

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि मालदीव के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद मुइज्‍जू जिसे अपना समझ इतरा रहे हैं, वही चीन उनके देश के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है।

Image credits: Wikipedia

आबादी 4 लाख, हर वक्त रहता है डूबने का खतरा, मालदीव के 10 अनोखे फैक्ट्स

जापान में भूकंप से हजारों घर तबाह, बढ़ते जा रहे मौतों के आंकड़े

इजराइल का लक्षद्वीप पर बड़ा ऐलान,जानें भारत जैसे दोस्त के लिए क्या कहा

मरियम नवाज के पास है कितनी संपत्ति, एफिडेविट में हुआ खुलासा