नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ काफी दिनों से सक्रिय राजनीति में हैं। वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज गुट की मुख्य संगठक भी हैं।
चुनाव आयोग ने मरियम नवाज को नेशनल असेंबली क्षेत्र 119 व 120 तथा पंजाब के चार क्षेत्र पीपी-159, पीपी-160, पीपी-165, पीपी-80 के लिए डॉक्यूमेंट्स अप्रूव किया है।
मरियम नवाज के शपथ पत्र के अनुसार, लाहौर के आसपास उनके पास 1500 कनाल भूमि है। इसकी कीमत करीब 84.035 करोड़ रुपये है।
मरियम नवाज के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन चलने के लिए निजी गाड़ी नहीं है।
मरियम के पति रिटायर्ड कैप्टन मुहम्मद सफदर अवान ने अपने एफिडेविट में कहा कि 2006 मॉडल बीएमडब्ल्यू गिफ्ट किया था। कीमत करीब 60 लाख रुपये है।
मरियम नवाज ने बताया कि विभिन्न बैंक खातों में व पास में करीब 1 करोड़ नकदी भी है।
मरियम के पास 17.5 लाख रुपये के सोने के गहने भी हैं। 12.2 लाख रुपये के विभिन्न कंपनीज के शेयर भी हैं।
मरियम नवाज ने अपने भाई हसन नवाज से करीब 2.89 करोड़ रुपये कर्ज भी लिया है।