Hindi

नवाज शरीफ की पार्टी की मुख्य संगठक

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ काफी दिनों से सक्रिय राजनीति में हैं। वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज गुट की मुख्य संगठक भी हैं।

Hindi

मरियम ने नेशनल असेंबली 119 क्षेत्र संख्या से किया नामांकन

चुनाव आयोग ने मरियम नवाज को नेशनल असेंबली क्षेत्र 119 व 120 तथा पंजाब के चार क्षेत्र पीपी-159, पीपी-160, पीपी-165, पीपी-80 के लिए डॉक्यूमेंट्स अप्रूव किया है।

Image credits: Our own
Hindi

1500 कनाल से अधिक भूमि

मरियम नवाज के शपथ पत्र के अनुसार, लाहौर के आसपास उनके पास 1500 कनाल भूमि है। इसकी कीमत करीब 84.035 करोड़ रुपये है।

Image credits: Our own
Hindi

कोई गाड़ी नहीं...

मरियम नवाज के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन चलने के लिए निजी गाड़ी नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

लेकिन पति ने दावा किया बीएमडब्ल्यू किया था गिफ्ट

मरियम के पति रिटायर्ड कैप्टन मुहम्मद सफदर अवान ने अपने एफिडेविट में कहा कि 2006 मॉडल बीएमडब्ल्यू गिफ्ट किया था। कीमत करीब 60 लाख रुपये है।

Image credits: Our own
Hindi

कैश करीब एक करोड़

मरियम नवाज ने बताया कि विभिन्न बैंक खातों में व पास में करीब 1 करोड़ नकदी भी है।

Image credits: Our own
Hindi

सोना की हैं शौकीन

मरियम के पास 17.5 लाख रुपये के सोने के गहने भी हैं। 12.2 लाख रुपये के विभिन्न कंपनीज के शेयर भी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पौने तीन करोड़ की कर्जदार

मरियम नवाज ने अपने भाई हसन नवाज से करीब 2.89 करोड़ रुपये कर्ज भी लिया है।

Image credits: Our own

न्यूड स्वीमिंग से मसाज तक...बदनाम सोशलाइट मैक्सवेल की शॉकिंग सच्चाई

गाजा के बाद अब यहां होगा इजराइल का हमला, जानें क्यों सहमा अमेरिका

क्या कोरोना की रामबाण दवा HCQ बन गई मौतों की वजह, यहां देखें

इजरायल ने जारी की हमास के शैतान देइफ की ताजा फोटो, बताया कैसी है सेहत