World news

गाजा के बाद अब यहां होगा इजराइल का हमला, जानें क्यों सहमा अमेरिका

Image credits: Getty

अब किसे सबक सिखाएगा इजराइल

गाजा में जंग के बीच इजरायल की सेना अ‍ब लेबनान में हिज्‍बुल्‍लाह आतंकियों को सबक सिखा सकती है। इसकी खुली धमकी इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू दे चुके हैं।

Image credits: Getty

इजराइल पर हिज्‍बुल्‍लाह का हमला

ईरान समर्थक हिज्‍बुल्‍ला लड़ाके लगातार इजरायली सेना ठिकानों पर हमले कर रहे हैं। हाल में उन्‍होंने एक इजरायली एयरबेस में जमकर तबाही मचाई, जिसके बाद इजरायली पीएम ने खुली चेतावनी दी।

Image credits: Getty

क्या है इजराइल की धमकी

नेतन्‍याहू ने हिज्‍बुल्‍ला को धमकी देते हुए कहा, 'हिज्‍बुल्‍ला आतंकी इजरायली सेना के एक्शन से मुक्त नहीं है, बता दूं कि कोई भी आतंकी बचेगा नहीं। हिजबुल्ला भी हमास से सीख ले।'

Image credits: Getty

इजराइल की धमकी क्यों गंभीर

नेतन्‍याहू की धमकी ऐसे समय आई है, जब एक हफ्ते पहले ही हमास नेता सालेह अल अरुरी की लेबनान की राजधानी बेरूत में मिसाइल हमले में हत्या कर दी गई। इजरायल पर इसका आरोप लगा है।

Image credits: Getty

इजराइल की चेतावनी

इजरायल ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर ऐसे ही हिज्‍बुल्‍ला की ओर से सीमा पर IDF पर हमले होते रहे तो उसकी सेना बहुत जल्‍द लेबनान में सैन्‍य अभियान शुरू कर सकती है।

Image credits: Getty

इजरायल की चेतावनी से अमेरिका क्यों सहमा

लेबनान तक युद्ध फैलने की आशंका से अमेरिका डर गया है। अमेरिकी व‍िदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अचानक से पश्चिम एशिया के दौरे पर पहुंचे हैं। उनका मकसद इजराइल-हिजबुल्ला जंग को रोकना है।

Image credits: freepik

क्या हिज्‍बुल्‍ला से युद्ध हार सकता है इजराइल

अमेरिका का खुफिया आंकलन है कि हिज्‍बुल्‍ला से जंग में इजरायल के जीतने की संभावना काफी कम, क्योंकि उसे गाजा से लेकर लेबनान तक युद्ध लडना होगा। जिससे निपटना आसान नहीं।

Image credits: Twitter

इजराइल-हमास युद्ध

हमास-इजराइल युद्ध अब चौथे महीने में आ पहुंचा है। इजराइली सेना ने संकेत दिया कि उसने उत्तरी गाजा में बड़ी लड़ाई खत्म कर ली है। हमास के सैन्य ढांचे को नष्ट करने का काम पूरा हो गया है

Image credits: Getty

गाजा में अब तक कितनी मौत

7 अक्टूबर को शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध में 22,700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 58 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी घायल हैं। मारे गए लोगों में करीब दो-तिहाई महिलाएं-बच्चे हैं।

Image credits: Getty