Hindi

क्या कोरोना की रामबाण दवा HCQ बन गई मौतों की वजह, यहां देखें

Hindi

HCQ मलेरिया की दवा जिसे कोरोना मरीजों को दिया

चिकित्सकों ने अध्ययन में बताया कि HCQ मलेरिया की दवा जिसे कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान दिया जाता रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

HCQ 17 हजार मौतों का कारण

एक अध्ययन के मुताबिक 2020 की कोरोना लहर के दौरान HCQ दवा देने के बाद करीब 6 देशों में 17 हजार लोगों की मौत हुई होगी। 

Image credits: freepik
Hindi

HCQ के प्रयोग पर चिकित्सकों ने रखी नजर

कोविड मरीजों के भर्ती होने और दवा के प्रयोग और इससे संबंधित रिस्क पर नजर रखी गई है। ऐसे में पाया गया कि ये दवा खतरनाक वायरल के इलाज में प्रभावी है। 

Image credits: social media
Hindi

HCQ के आपातकालीन प्रयोग को किया रद्द

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने HCQ के आपातकालीन प्रयोग को रद्द कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

hcq को जादुई गोली बताया

एक वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस के लिए HCQ को जादुई गोली बताया है  जो लोगों को घातक वायरस से बचा सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन के रिसर्च में HCQ व्यर्थ दवा

न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन के सर्वे में पाया गया कि HCQ दवा को कोरोना संक्रमित मरीजों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। 

Image credits: social media

इजरायल ने जारी की हमास के शैतान देइफ की ताजा फोटो, बताया कैसी है सेहत

125 साल से जंजीरों में जकड़ा हुआ है ये पेड़, जानें क्या है कारण

जस्टिन ट्रूडो की फिर हुई फजीहत, छुट्टी मनाने गए थे लेकिन...

इजराइल में कमर पर बंदूक बांध एंकरिंग करती दिखी महिला, वायरल हुई PHOTO