Hindi

125 साल से जंजीरों में जकड़ा हुआ है ये पेड़, जानें क्या है कारण

Hindi

ब्रिटिश शासन काल से गिरफ्तार है ये पेड़

पाकिस्तान के पेशावर में ये पेड़ ब्रिटिश शासन काल से गिरफ्तार है। यह पेड़ अंग्रेजी हुकूमत के हठधर्मिता का प्रतीक है। 

Image credits: social media
Hindi

गिरफ्तार पेड़ के नाम से चर्चित

पेशावर में स्थित यह पेड़ गिरफ्तार पेड़ के नाम से काफी चर्चित है। अंग्रेजी शासक ने इस पेड़ को गिरफ्तार करवाया था। 

Image credits: social media
Hindi

सैलानी भी इस पेड़ को आते हैं देखने

पेशावर के इस गिरफ्तार पेड़ को देखने के लिए सैलानी भी दूर-दूर से आते हैं। पर्यटकों में इस खास पेड़ को देखने का काफी क्रेज रहता है।

Image credits: social media
Hindi

जंजीरों जकड़कर रखा गया है ये पेड़

ब्रिटिश हुकूमत के समय से ये पेड़ अब तक जंजीरों में जकड़ कर रखा गया है। 125 साल से ये पेड़ ऐसे ही गिरफ्तार है।

Image credits: social media
Hindi

पेड़ पर लिखा है I AM Under Arrest

पेशावर में 125 साल से कैद इस पेड़ पर लिखा है ‘I AM Under Arrest’। इस पेड़ ब्रिटिश शासन काल के अत्याचार के प्रतीक माना जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

शराब के नशे में ब्रिटिश शासक ने करवाया था गिरफ्तार

पेशावर में 125 साल पहले तोरखन बॉर्डर के पास लैंडी कोटाल बस्ती में ब्रिटिश अफसर जेम्स स्क्विड ने शराब के नशे में इस पेड़ को गिरफ्तार कर जंजीरों में जकड़ने का आदेश दिया था।

Image credits: social media

जस्टिन ट्रूडो की फिर हुई फजीहत, छुट्टी मनाने गए थे लेकिन...

इजराइल में कमर पर बंदूक बांध एंकरिंग करती दिखी महिला, वायरल हुई PHOTO

जंग खत्म होने के बाद क्या होगा Gaza का, इजराइल ने किया बड़ा खुलासा

हूतियों को बख्शने के मूड में नहीं ये 13 देश, ईरान को सख्त चेतावनी