हमास-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को 3 महीने हो गए हैं। इसी बीच, इजरायल के रक्षामंत्री योव गैलेंट ने खुलासा करते हुए बताया है कि जंग खत्म होने के बाद आखिर गाजा का क्या होगा?
इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने गाजा को लेकर 4 प्वाइंट का एक प्लान पेश किया है। इसमें बताया गया है कि जंग खत्म होने के बाद गाजा को किस तरह संभाला जाएगा।
इजराइली रक्षा मंत्री के मुताबिक, IDF गाजा पर पूरी तरह कंट्रोल रखेगी। हालांकि, उनके वहां के लोगों की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देगी।
लोगों से जुड़े मामलों को गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिक ही संभालेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है, जब इजराइल के किसी अहम शख्स ने गाजा के लिए विस्तार से प्लान तैयार किया है।
गैलेंट ने कहा कि गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी हैं, इसलिए फिलिस्तीनी लोग ही जनता से जुड़े मामले हैंडल करेंगे। लेकिन, शर्त ये होगी कि इनमें से कोई भी इजरायल के खिलाफ काम नहीं करेगा।
हालांकि, गैलेंट के इस प्रस्ताव का इजराइल सरकार में ही विरोध हो रहा है। सरकार के कुछ सहयोगी नहीं चाहते कि गाजा में सिविल कंट्रोल फिलिस्तीनियों के पास रहे।
इजराइल के वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच चाहते हैं कि गाजा में यहूदियों को बसाया जाए। हालांकि, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने उनके इस प्रस्ताव को नकार दिया है।
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक करीब 22000 लोग मारे गए हैं। इसमें आधे से ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं।