Hindi

8 लाख का पर्स, 70 हजार की हिल्स पहनने वाली हिना रब्बानी खार कितनी अमीर

Hindi

पाकिस्तान में चुनाव

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हैं। पीपीपी ने अपना पीएम उम्मीदवार बिलावल भुट्टो को बनाया है। एक समय बिलावल 10 साल बड़ी हिना रब्बारी खान के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में थे।

Image credits: instagram
Hindi

हिना रब्बारी खार कौन हैं

हिना रब्बानी खार पाकिस्तान में शहबाज शरीफ कैबिनेट में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की विदेश राज्यमंत्री हैं। 46 साल की हिना रब्बानी खार ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से फेमस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तान की सबसे युवा विदेश मंत्री

रईस जमींदार फैमिली से आने वाली हिना रब्बानी खान 2011 में पाकिस्तान की सबसे युवा और पहली महिला विदेश मंत्री थीं। तब वे दो बार भारत भी आई थीं और खूब चर्चा बटोरी थीं।

Image credits: instagram
Hindi

हिना रब्बानी खार कितनी पढ़ी लिखीं

हिना रब्बानी खार ने 2002 में मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से फॉरेन रिलेशन और लैंग्वेज में मास्टर डिग्री ली। इसके बाद कुछ समय तक बतौर प्रोफेसर पढ़ाया भी था। इसके बाद राजनीति में आईं।

Image credits: instagram
Hindi

हिना रब्बानी खार की फैमिली

हिना के पिता गुलाम नूर रब्बानी पाकिस्तान के पॉपुलर राजनेता हैं। उनकी शादी फिरोज गुलजार से हुई है। उनकी दो बेटियां दिना और अनाया हैं। राजनीति में हिना काफी तेज तर्रार मानी जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हिना और बिलावल की अफेयर की खबरें

हिना रब्बानी खार शादीशुदा जिंदगी के बावजूद उस वक्त विवादों में आ गई जब एक बांग्लादेशी अखबार ने बिलावल भुट्टो और उनकी अफेयर की खबरें छापी। इससे राजनीति में काफी तूफान भी आया।

Image credits: instagram
Hindi

बिलावल से लेकर रिश्तों का खंडन

हिना रब्बानी बिलावल से 10 साल बड़ी हैं। बिलावल की बहनें उन्हें नापसंद करती थीं। बाद में PPP ने अफेयर की खबरों को झूठा बताया। हिना के पति ने भी उन्हें बदनाव करने की साजिश बताया।

Image credits: instagram
Hindi

हिना रब्बानी खार की लाइफस्टाइल

हिना रब्बानी ब्रांडेड पर्स, लिपस्टिक, हाई हील्स रखती हैं। विदेश मंत्री रहते हर्मिस बिर्किन बैग रखती थी,जिसकी कीमत 5-8 लाख थी। उनकी लिपिस्टिक 27 हजार, हाई हील्स शूज 60-70 हजार की थी

Image credits: instagram
Hindi

हिना रब्बानी खान के पास कितना पैसा

हिना रब्बानी के पास बेंटले और पोर्श जैसी करोड़ों कीमत वाली लग्जरियस कारें हैं। खबर है कि उनके पास एक आईलैंड भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना रब्बानी खान की कुल नेटवर्थ 42 करोड़ है

Image credits: instagram

चीन ने बनाया तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान, जानें क्यों है खास

क्या बच्चों को जंग में उतारेगा हमास, स्कूलों में क्यों बना रहा हथियार?

हमास-इजराइल जंग के बीच कब्र के पास बम धमाका, चारों तरफ बिछ गई लाशें

इजराइल का बदला:जानें हर 1 सैनिक के बदले Gaza में मारे कितने फिलिस्तीनी