Hindi

क्या बच्चों को जंग में उतारेगा हमास, स्कूलों में क्यों बना रहा हथियार?

Hindi

गाजा में स्कूल में सुरंग

इजरायली सेना को 3 जनवरी को बड़ी कामयाबी मिली। गाजा में एक स्कूल के अंदर लंबा संकरा सुरंग मिला है, जिसे शाफ्ट कहा जाता है। इसे इजरायली सेना के 5वीं ब्रिगेड के कॉम्बेट टीम ने ढूंढा।

Image credits: Our own
Hindi

बच्चों के लिए हथियार बना रहा हमास

ये सुरंग खिरबेट अहजा के दक्षिणी गाजा में मिली है। इजरायली सेना को सुरंगों के अंदर बच्चों के लिए बनाए गए हथियारों की तस्वीरें भी मिलीं है। 

Image credits: Social Media
Hindi

गाजा स्कूल के अंदर क्या मिला

IDF ने सुरंग की एक तस्वीर जारी करते हुए दिखाया कि स्कूल के अंदर अलग-अलग मोर्टार, ग्रेनेड और गोलियां हैं। IDF ने हमास की निगरानी चौकियों और रॉकेट दागने वाले ठिकानों पर भी छापे मारे।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की सुरंगे बढ़ती ही जा रही हैं- IDF

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) का कहना है कि वो हर बार गाजा के बनाए सुरंगों की ढूंढते है और फिर से सुरंगें कहीं और बना ली जाती हैं। हमास के हर ठिकानों को खत्म करने की कोशिश है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की सबसे गहरी सुरंग

पिछले दिनों इजराइली सेना ने हमास के अबतक की सबसे बड़ी सुरंग तलाशी। इसकी गहराई 350 किलोमीटर थी। हालांकि, सुरंग पूरी तरह तैयार नहीं थी लेकिन उसमें बिजली तारें और ढेरों पाइप थीं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में अब तक कितनी मौत

इजरायल-हमास की जंग में अब तक 22 हजार मौतों हो चुकी है। इनमें 21 हजार मौतें अकेले गाजा में ही हुई है। सबसे ज्यादा नुकसान इजरायली हवाई हमले में हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

कब तक खत्म होगा इजराइल-हमास युद्ध

इस युद्ध को रोकने की कई देश अपील कर चुके हैं लेकिन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि जब तक हमास के लड़ाकों को खत्म नहीं कर देते, लड़ाई रुकने वाली नहीं है।

Image credits: Getty

हमास-इजराइल जंग के बीच कब्र के पास बम धमाका, चारों तरफ बिछ गई लाशें

इजराइल का बदला:जानें हर 1 सैनिक के बदले Gaza में मारे कितने फिलिस्तीनी

सीमा हैदर का हाथ देख किसने की लड़का होने की भविष्यवाणी,जानें कौन नाराज

जानें क्यों अपनी बेटियों को बेच रहे पाकिस्तानी, आखिर क्या है मजबूरी?