इजरायली सेना को 3 जनवरी को बड़ी कामयाबी मिली। गाजा में एक स्कूल के अंदर लंबा संकरा सुरंग मिला है, जिसे शाफ्ट कहा जाता है। इसे इजरायली सेना के 5वीं ब्रिगेड के कॉम्बेट टीम ने ढूंढा।
ये सुरंग खिरबेट अहजा के दक्षिणी गाजा में मिली है। इजरायली सेना को सुरंगों के अंदर बच्चों के लिए बनाए गए हथियारों की तस्वीरें भी मिलीं है।
IDF ने सुरंग की एक तस्वीर जारी करते हुए दिखाया कि स्कूल के अंदर अलग-अलग मोर्टार, ग्रेनेड और गोलियां हैं। IDF ने हमास की निगरानी चौकियों और रॉकेट दागने वाले ठिकानों पर भी छापे मारे।
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) का कहना है कि वो हर बार गाजा के बनाए सुरंगों की ढूंढते है और फिर से सुरंगें कहीं और बना ली जाती हैं। हमास के हर ठिकानों को खत्म करने की कोशिश है।
पिछले दिनों इजराइली सेना ने हमास के अबतक की सबसे बड़ी सुरंग तलाशी। इसकी गहराई 350 किलोमीटर थी। हालांकि, सुरंग पूरी तरह तैयार नहीं थी लेकिन उसमें बिजली तारें और ढेरों पाइप थीं।
इजरायल-हमास की जंग में अब तक 22 हजार मौतों हो चुकी है। इनमें 21 हजार मौतें अकेले गाजा में ही हुई है। सबसे ज्यादा नुकसान इजरायली हवाई हमले में हुई है।
इस युद्ध को रोकने की कई देश अपील कर चुके हैं लेकिन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि जब तक हमास के लड़ाकों को खत्म नहीं कर देते, लड़ाई रुकने वाली नहीं है।