Hindi

इजराइल का बदला:जानें हर 1 सैनिक के बदले Gaza में मारे कितने फिलिस्तीनी

Hindi

हमास से जंग में अब तक इजराइल के 172 सैनिक मारे गए

7 अक्टूबर से जारी इजराइल-हमास जंग अभी और लंबी चल सकती है। इस युद्ध में अब तक इजराइल के 172 सैनिक मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में गाजा में मारे गए 22000 से ज्यादा लोग

वहीं, इजराइली सेना के हमले में अब तक Gaza में 22000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें हमास के आतंकी भी शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने हर 1 सैनिक के बदले मारे 128 फिलिस्तीनी

बता दें कि बदला लेने में माहिर इजराइल ने अपने हर एक सैनिक की जान के बदले गाजा में 128 लोगों को मौत के घाट उतारा है।

Image credits: Getty
Hindi

खान यूनिस में रविवार को इजराइल के 2 और सैनिक मारे गए

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, बीते रविवार को खान यूनिस इलाके में इजराइल के दो और सैनिक मारे गए। इस तरह अब मरने वाले इजराइली सैनिकों की संख्या 172 हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने फिलिस्तीन अथॉरिटी के एक मंत्री को भी मारा

इजराइल की ओर से की गई बमबारी में फिलिस्तीन अथॉरिटी के एक मंत्री यूसुफ सलामा की मौत हो गई। यूसुफ सलामा फिलिस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बेहद करीबी थे।

Image credits: Getty
Hindi

अब भी हार मानने को तैयार नहीं Hamas

वहीं, हमास भी अब तक हार मानने को तैयार नहीं है। हमास की ओर से मध्‍य इजरायल में 30 रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट जबालिया से दागे गए हैं, जहां इजराइली सेना कब्जे का दावा कर चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने अब तक 2500 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का दावा है कि 7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी में हमास के साथ जंग शुरू होने के बाद से अब तक वेस्ट बैंक में 2,550 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

वेस्ट बैंक में अब तक 307 फिलिस्तीनी मारे गए

इतना ही नहीं, IDF ने ये भी दावा किया है कि 7 अक्टूबर के बाद से ईस्ट यरुशलम समेत वेस्ट बैंक में कम से कम 307 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इनमें 79 बच्चे भी शामिल हैं।

Image credits: Social media

सीमा हैदर का हाथ देख किसने की लड़का होने की भविष्यवाणी,जानें कौन नाराज

जानें क्यों अपनी बेटियों को बेच रहे पाकिस्तानी, आखिर क्या है मजबूरी?

2024 लगते ही सच हुई इस शख्स की भविष्यवाणी, जानें आखिर क्या हुआ ऐसा

बंदरगाह डूबा, ढह गए मकान, छाया अंधेरा, जापान में तबाही की PHOTOS