7 अक्टूबर से जारी इजराइल-हमास जंग अभी और लंबी चल सकती है। इस युद्ध में अब तक इजराइल के 172 सैनिक मारे गए हैं।
वहीं, इजराइली सेना के हमले में अब तक Gaza में 22000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें हमास के आतंकी भी शामिल हैं।
बता दें कि बदला लेने में माहिर इजराइल ने अपने हर एक सैनिक की जान के बदले गाजा में 128 लोगों को मौत के घाट उतारा है।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, बीते रविवार को खान यूनिस इलाके में इजराइल के दो और सैनिक मारे गए। इस तरह अब मरने वाले इजराइली सैनिकों की संख्या 172 हो गई है।
इजराइल की ओर से की गई बमबारी में फिलिस्तीन अथॉरिटी के एक मंत्री यूसुफ सलामा की मौत हो गई। यूसुफ सलामा फिलिस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बेहद करीबी थे।
वहीं, हमास भी अब तक हार मानने को तैयार नहीं है। हमास की ओर से मध्य इजरायल में 30 रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट जबालिया से दागे गए हैं, जहां इजराइली सेना कब्जे का दावा कर चुकी है।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का दावा है कि 7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी में हमास के साथ जंग शुरू होने के बाद से अब तक वेस्ट बैंक में 2,550 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इतना ही नहीं, IDF ने ये भी दावा किया है कि 7 अक्टूबर के बाद से ईस्ट यरुशलम समेत वेस्ट बैंक में कम से कम 307 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इनमें 79 बच्चे भी शामिल हैं।