Hindi

जानें क्यों अपनी बेटियों को बेच रहे पाकिस्तानी, आखिर क्या है मजबूरी?

Hindi

क्या पाकिस्तान में बेटियां बेची जा रही हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के हालात इतने बदतर हो चुके हैं लोग खुद को जिंदा रखने और कर्ज से मुक्त करने के लिए अपनी मासूम बेटियों को बेचने का काम कर रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

किसे बेच रहे अपनी मासूम बेटियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में गरीबी इस कदर हावी हो चुकी है कि चंद पैसों की खातिर 10-12 साल की बच्चियों की शादी 40-50 साल के अधेड़ों से करा दी जा रही है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्यों बेटियों का सौदा कर रहे पाकिस्तानी

बीबीसी की हाल ही में की गई एक स्टोरी में पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके के एक 10 साल की बेटी के पिता ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए अपनी बेटी की शादी 40 साल के अधेड़ से करनी पड़ी

Image credits: Pexels
Hindi

पाकिस्तान में गरीबी के हालात

मजबूर पिता ने बताया, बेटी से शादी के बदले अधेड़ ने उसे काफी पैसे दिए। उसने बताया, मौसम के चलते खेतों में कुछ नहीं हुआ, कर्ज लेना पड़ा, चुका नहीं पाया तो बेटी निकाह के नाम पर बेचा।

Image credits: Pexels
Hindi

पाकिस्तान में इस तरह के कितने केस

बीबीसी की टीम ने कई लोगों से इसको लेकर बातचीत की, जिसमें पता चला कि कोई 13 साल की बेटी को निकाह के नाम पर बेच रहा है तो कोई 5वीं पास होते ही शादी कर दे रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्यों आई बेटियों को बेचने की नौबत

बलूचिस्तान इलाके में पिछले साल काफी बारिश हुई, जिससे बाढ़ आ गया। ये इलाका मुल्क से कट गया और खेती योग्य जमीन भी बह गई। एक साल बाद हालात बदतर हो गए। खाने के लाल पड़ गए।

Image credits: Freepik
Hindi

शादी की वजह से स्कूल नहीं जाती बच्चियां

इलाके के पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि 2023 में कम उम्र में निकाह के केस 13 फीसदी बढ़े हैं। 2022 में एक सर्वे के अनुसार, कम उम्र में शादी से बच्चियां स्कूल नहीं जाती हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

5वीं पास होती ही बच्चियों का रोका

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 5वीं कक्षा में जाते ही बच्चियों का रोका यानी एंगेजमेंट कर दिया जाता है या फिर इतनी सी उम्र में ही उनकी शादी कर दी जाती है।

Image credits: Freepik

2024 लगते ही सच हुई इस शख्स की भविष्यवाणी, जानें आखिर क्या हुआ ऐसा

बंदरगाह डूबा, ढह गए मकान, छाया अंधेरा, जापान में तबाही की PHOTOS

Hamas के बाद अब हूतियों का नंबर, Gaza के बाद खून से लाल होगा समंदर

भूकंप के झटकों से कांपा जापान, हर तरफ तबाही के निशां-10 ताजा तस्वीर