World news

Hamas के बाद अब हूतियों का नंबर, Gaza के बाद खून से लाल होगा समंदर

Image credits: Social media

अमेरिका ने मारे 10 हूती विद्रोही

हमास के बाद इजराइल के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में सामने आए यमन के हूती विद्रोहियों की अब खैर नहीं है। अमेरिकी नौसेना ने 10 हूती विद्रोहियों को मार गिराया है।

Image credits: Social media

अब ब्रिटेन ने भी खाई हूतियों के खात्मे की कसम

अमेरिका के साथ अब ब्रिटेन ने भी हूती आतंकियों का खात्मा करने का मन बना लिया है। ब्रिटेन की नौसेना अमेरिका के साथ मिलकर लाल सागर में हूतियों की कब्र खोदने को तैयार है।

Image credits: Social media

लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बना रहे Houthi

बता दें कि हूती विद्रोही लगातार लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं। खासकर इजराइल से जुड़े जहाजों पर हमला कर रहे हैं।

Image credits: Social media

हूतियों ने की सिंगापुर के कार्गो शिप को लूटने की कोशिश

हाल ही में अमेरिकी नौसेना ने मार्सक के कार्गो शिप को लूटने आ रहे हूती विद्रोहियों की 3 नावों को समंदर में डुबो दिया। इससे 10 हूती आतंकी मारे गए।

Image credits: Social media

US नेवी ने जहाज हाइजैक करने वाले हूतियों को मार गिराया

सोमवार को हूती विद्रोहियों ने सिंगापुर के कार्गो शिप को हाइजैक करने की कोशिश की। इसके बाद USS आइजनहावर और USS ग्रेवली पर तैनात अमेरिकी सैनिकों ने आतंकियों को मार गिराया।

Image credits: Social media

लाल सागर में एक्टिव हैं हूती विद्रोही

बता दें कि लाल सागर वैश्विक व्यापार के लिहाज से बेहद अहम है। अदन की खाड़ी से लाल सागर में जाने के लिए बेहद पतले जलडमरूमध्य से गुजरना पड़ता है, जहां हूती विद्रोही एक्टिव हैं।

Image credits: Social media

यूरोप-एशिया को जोड़ने वाला प्रमुख समुद्री मार्ग है Red Sea

यूरोप और एशिया को जोड़ने का यह प्रमुख समुद्री मार्ग है। लेकिन यहां से गुजरने वाले जहाजों पर हूती विद्रोही पिछले कुछ दिनों से लगातार हमले कर रहे हैं।

Image credits: Social media

इजराइल के हमले में अब तक 22 हजार लोगों की मौत

दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर बम बरसा रहा है। हमास के कंट्रोल वाले गाजा में अब तक 22000 लोगों की मौत हो चुकी है।

Image credits: Social media

अमेरिका-ब्रिटेन ने खाई हूतियों को सबक सिखाने की कसम

हमास को समर्थन देने के लिए हूती विद्रोहियों ने नवंबर से लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को लूटना शुरू किया। इसके चलते अमेरिका-ब्रिटेन अब हूतियों को सबक सिखाने की ठान चुके हैं।

Image credits: Social media