Hindi

गाजा में कैसी रही नए साल की पहली सुबह, जानें 1 जनवरी को क्या-क्या हुआ?

Hindi

गाजा में 2024 की पहली सुबह

एक तरफ पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी है तो गाजा में जंग का माहौल है। मध्य और दक्षिणी शहरों में सड़क पर लड़ाई की खबरों के बीच इजरायली विमानों ने मध्य गाजा पर हमले किए।

Image credits: Getty
Hindi

नए साल पर गाजा के हालात

गाजा में नए साल में भी इजरायली सेना के हमले जारी हैं। सेंट्रल गाजा पर इजरायल विमान बम गिरा रहे हैं। IDF ने ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया की ओर से लॉन्च दो ड्रोन को मार गिराया है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में कैंप में रहने तक की जगह नहीं

गाजा पट्टी के कैंप में रहने की जगह नहीं बची है। लोग चादर घेरकर रहने को मजबूर हैं। वेस्ट बैंक के रामाल्लाह शहर में गाजा के समर्थन में लोगों ने मार्च निकाला है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के लोगों के लिए नया साल कैसा है

गाजा में लोगों के लिए नए साल में कुछ नया नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोग खाने को तरस रहे हैं। नए साल की सुबह लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। कई लोग ठंड से बचने झोप़ड़ी बना रहे

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में ठंड के बीच खुले में सो रहे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा में हालात इतने बदतर हैं कि कड़ाके की ठंड में भी बहुत से लोग रात को खुले आसमान के नीचे सोए थे। उनके पास न कंबल है और ना ही रजाई जैसी कोई चीज।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में साल का पहला दिन कैसा

कतरी समाचार चैनल अलजजीरा में बताया गया कि गाजा के लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। घर तबाह हैं। एक ऐसे ठिकाने की तलाश कर रहे हैं, जहां सुरक्षित रह सकें। इस साल कोई भी उत्साहित नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

नए साल से गाजा के लोगों की उम्मीद

कतरी समाचार चैनल को गाजा के कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है नया साल अच्छा होगा। वे हर किसी की तरह नॉर्मल जिंदगी जीना चाहते हैं। जल्द ही युद्ध समाप्त होने की ख्वाहिश है।

Image Credits: Getty