Hindi

हमास की बंधक रही मिया को लगाता था रेप का डर, बताया उसके साथ क्या हुआ

Hindi

आतंकियों ने मिया स्कीम को बनाया था बंधक

7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। आतंकियों ने नोवा म्यूजिक फेस्टिव पर हमला किया और सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी, बहुतों को बंधक बनाया। इन बंधकों में एक थी मिया स्कीम।

Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi

54 दिन बंधक रही मिया स्कीम

गाजा में 54 दिन बंधक रहने के बाद मिया स्कीम को मुक्त किया गया। मिया ने एक इंटरव्यू में बंधक रहने के दौरान उसपर क्या जुल्म हुए बताया है। उस हर वक्त रेप किए जाने का डर लगता था।

Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi

हमला होने से पहले हुआ था बुरा अनुभव

मिया स्कीम ने बताया कि हमला होने से पहले ही उसे बुरा अनुभव हुआ था। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि कुछ होने वाला है। मैं पार्टी में आनंद नहीं ले पा रही थी।"

Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi

आतंकी ने करीब से हाथ में मारी गोली

जब रॉकेट फायर होना शुरू हुए तो मिया और उसके दोस्त भागने लगीं। उसकी कार पर गोलीबारी की गई, जिससे आग लग गई। एक आतंकवादी ने बहुत करीब से उसके हाथ में गोली मार दी।

Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi

गोली लगने पर मिया ने किया सरेंडर

गोली लगने के बाद मिया ने सरेंडर किया। मिया ने बताया, "मैं चिल्लाई, मेरा एक हाथ नहीं है। मैं मरना नहीं चाहती। अचानक, एक आतंकवादी आया। उसने मेरे दोस्त एलिया को उठने के लिए कहा।"

Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi

आतंकी ने शरीर छुआ

मिया ने बताया, "जब वह एक आतंकी के सामने खड़ी थी तो उसने उसके शरीर के ऊपरी हिस्से को छूना शुरू कर दिया था। उसने जख्मी हाथ छुआ। तभी एक गाड़ी आई, जिसमें लादकर उसे गाजा ले जाया गया।"

Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi

अस्पताल के पिछले कमरे में तीन दिन रही

मिया ने कहा, "गाजा पहुंचने पर आतंकवादियों ने बांह पर पट्टी बांधी और एक अस्पताल के पिछले कमरे में रखा। मैं तीन दिनों तक ऐसे ही रही। इसके बाद कपड़े और हिजाब पहनने के लिए कहा गया।"

Image credits: Twitter
Hindi

सर्जन ने कहा-जिंदा नहीं लौटोगी

मिया ने बताया, "वे मुझे बिना दर्द कम होने की दवा दिए सीधे ऑपरेशन रूम में ले गए। मेरा इलाज करने वाले सर्जन ने कहा, तुम जिंदा नहीं लौटोगी।"

Image credits: Twitter
Hindi

छोटे कमरे में बंद कर रखा गया

सर्जरी के बाद स्कीम को गाजा में एक परिवार के अपार्टमेंट में ले जाया गया। उसे एक छोटे कमरे में बंद कर रखा गया। यह परिवार एक आतंकवादी का था जो चौबीसों घंटे मिया को घूरता रहता था।

Image credits: Twitter
Hindi

रेप किए जाने का लगता था डर

मिया ने बताया, "मुझे रेप किए जाने का डर लगता था। डर लगता था कि वह हथियार उठाएगा और अचानक मेरे सिर में गोली मार देगा। कमरा बंद था, लेकिन कभी-कभी वे मुझ पर खाना फेंक देते थे।"

Image credits: Twitter
Hindi

बच्चे देखकर हंसते थे

मिया ने बताया, "परिवार के बच्चे मुझे देखते और हंसते थे। वे ऐसे देखते हैं मानो मैं कोई जानवर हूं। हर पल डर लगता था कि अचानक कुछ हो जाएगा।"

Image credits: Twitter
Hindi

आतंकवादी की पत्नी देती थी कॉफी-चाय

मिया को डर था कि आतंकवादी उसे छूने की कोशिश करेगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। शायद इसलिए क्योंकि उसकी पत्नी कमरे के बाहर थी। वह समय-समय पर आती और उसके लिए कॉफी-चाय लाती थी।

Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi

54 दिनों में नहीं देखा दिन का उजाला

54 दिनों में मिया ने दिन का उजाला नहीं देखा। उन्होंने कहा, "मेरा शरीर हिल नहीं रहा था। चलना मुश्किल था। जब हमास का कोई आदमी आपको घूर रहा हो तो सोना मुश्किल हो जाता है।"

Image credits: Twitter
Hindi

आतंकवादी घबराकर रोने लगा

मिया ने बताया, "एक दिन आतंकवादी घबरा गया और रोने लगा। उसने राइफल ले ली। मुझे यकीन था कि वह मेरे सिर में गोली मार देगा।"

Image credits: Twitter
Hindi

आतंकी के साथ दर्द शेयर करने का नाटक किया

उन्होंने कहा, "मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ तो उसने जवाब दिया कि उसके 2 दोस्त इजरायल की बमबारी में मारे गए। अंदर से मुझे खुशी हुई, बाहर से मैंने उसका दर्द साझा करने का नाटक किया।"

Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi

लगा ये लोग मेरी हत्या कर देंगे

मिया को एक बार ऐसे घर में रखा गया जहां हमास के तीन आतंकी थे। मिया ने बताया, "मैं बुरी तरह डर गई थी। लगा कि या तो मेरी हत्या कर दी जाएगी या ये लोग रेप करेंगे।"

Image Credits: Twitter