गाजा में आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसे सबसे बड़ी गलती मान रहा इजराइल !
World news Dec 30 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
गाजा में इजराइल के हमले
7 अक्टूबर से इजराइली सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है। अब तक करीब 21 हजार लोग इस हमले में मारे जा चुके हैं। अब पहली बार इजराइल ने माना कि उससे गाजा में 24 दिसंबर को गलती हुई।
Image credits: Getty
Hindi
क्या इजराइल ने मानी माफी
24 दिसंबर को गाजा में दो हमले को लेकर इजराइल ने गलती तो मानी है लेकिन इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) या सरकार ने इस गलती के लिए माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
24 दिसंबर को आखिर गाजा में क्या हुआ
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 24 दिसंबर को IDF ने सेंट्रल गाजा में दो ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। हमास कंट्रोल्ड हेल्थ मिनिस्ट्री का आरोप, हमला कॉम्पलेक्स पर हुआ, दर्जनों लोग मारे गए।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली सेना ने क्या कहा
IDF ने कहा कि 24 दिसंबर को अल मगहाजी पर हमले ऑपरेशन का हिस्सा थे। इंटेलिजेंस इनपुट मिले थे। जांच में पता चला एक बिल्डिंग को सही निशाना बनाया लेकिन दूसरी को गलती से निशाना बनाया गया
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में जो हुआ अफसोस है- IDF
इजलाइसी सेना ने कहा, इस हमले में कुछ सिविलियन्स मारे गए। IDF की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी इसकी बारीकी से जांच कर रही है, ताकि दोबारा से ऐसी गलती न हो।
Image credits: Getty
Hindi
24 दिसंबर को लेकर क्या है दावा
अल मगहाजी को लेकर एक शख्स ने मीडिया को बताया कि हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए। यह एक रिफ्यूजी कैंप था, जिसे 1949 में बनाया गया था। इसके करीब कुछ रिहायशी इलाके भी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा के ताजा हालात क्या हैं
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, गाजा की 23 लाख आबादी में से करीब 85% बेघर हो गए है। कुछ कुवैत हॉस्पिटल के करीब शेल्टर होम्स में थे, जो मिस्र जाना चाहते थे लेकिन मंजूरी नहीं मिली।