World news

गाजा में आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसे सबसे बड़ी गलती मान रहा इजराइल !

Image credits: Getty

गाजा में इजराइल के हमले

7 अक्टूबर से इजराइली सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है। अब तक करीब 21 हजार लोग इस हमले में मारे जा चुके हैं। अब पहली बार इजराइल ने माना कि उससे गाजा में 24 दिसंबर को गलती हुई।

Image credits: Getty

क्या इजराइल ने मानी माफी

24 दिसंबर को गाजा में दो हमले को लेकर इजराइल ने गलती तो मानी है लेकिन इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) या सरकार ने इस गलती के लिए माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है।

Image credits: Getty

24 दिसंबर को आखिर गाजा में क्या हुआ

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 24 दिसंबर को IDF ने सेंट्रल गाजा में दो ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। हमास कंट्रोल्ड हेल्थ मिनिस्ट्री का आरोप, हमला कॉम्पलेक्स पर हुआ, दर्जनों लोग मारे गए।

Image credits: Getty

इजराइली सेना ने क्या कहा

IDF ने कहा कि 24 दिसंबर को अल मगहाजी पर हमले ऑपरेशन का हिस्सा थे। इंटेलिजेंस इनपुट मिले थे। जांच में पता चला एक बिल्डिंग को सही निशाना बनाया लेकिन दूसरी को गलती से निशाना बनाया गया

Image credits: Getty

गाजा में जो हुआ अफसोस है- IDF

इजलाइसी सेना ने कहा, इस हमले में कुछ सिविलियन्स मारे गए। IDF की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी इसकी बारीकी से जांच कर रही है, ताकि दोबारा से ऐसी गलती न हो।

Image credits: Getty

24 दिसंबर को लेकर क्या है दावा

अल मगहाजी को लेकर एक शख्स ने मीडिया को बताया कि हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए। यह एक रिफ्यूजी कैंप था, जिसे 1949 में बनाया गया था। इसके करीब कुछ रिहायशी इलाके भी हैं।

Image credits: Getty

गाजा के ताजा हालात क्या हैं

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, गाजा की 23 लाख आबादी में से करीब 85% बेघर हो गए है। कुछ कुवैत हॉस्पिटल के करीब शेल्टर होम्स में थे, जो मिस्र जाना चाहते थे लेकिन मंजूरी नहीं मिली।

Image credits: Getty