Hindi

Hamas ने महिलाओं का रेप कर काटे अंग, सामने आई बर्बरता की नई कहानी

Hindi

हमास आतंकियों की बर्बरता पर नया खुलासा

7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले से शुरू हुई जंग को 3 महीने होनेवाले हैं। इस जंग में अब तक 20 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इसी बीच हमास की बर्बरता पर नया खुलासा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने महिलाओं से रेप कर उनके अंगों को पहुंचाया नुकसान

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हमास के आतंकियों ने इजराइली महिलाओं के साथ रेप कर बर्बर तरीके से उनके अंग तक काट लिए थे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइली औरतों से रेप कर उनके अंग भी काटे

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास के आतंकियों ने न सिर्फ इजराइली औरतों से बलात्कार किया, बल्कि उनके अंगों को भी नुकसान पहुंचाया।

Image credits: Getty
Hindi

150 से ज्यादा चश्मदीदों ने किया खुलासा

न्यूयॉर्क टाइम्स ने चश्मदीदों, मेडिकल एक्सपर्ट, सैनिकों और रेप काउंसलर्स समेत करीब 150 लोगों से बात की है। इसमें खुलासा हुआ है कि महिलाओं से उनके घरों में घुसकर भी रेप किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

जख्मी मिले 30 से ज्यादा महिलाओं के प्राइवेट पार्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 से ज्यादा ऐसी महिलाओं की लाशें मिलीं, जिनकी बॉडी पर कपड़े नहीं थे। इतना ही नहीं, इन सभी के प्राइवेट पार्ट्स जख्मी थे।

Image credits: Getty
Hindi

मरने से पहले खुद को बचाने महिलाओं ने की जद्दोजहद

इन 30 महिलाओं की लाशों के नाखूनों से जो सैंपल मिले, उससे पता चला है कि मरने से पहले इन्होंने खुद को बचाने की काफी जद्दोजहद की।

Image credits: Getty
Hindi

चश्मदीदों ने महिलाओं को जबरन उठाते हुए देखा

इतना ही नहीं, कई चश्मदीदों ने भी बताया है कि उन्होंने हमास के आतंकियों को महिलाओं को जबरन उठाते हुए देखा है। हालांकि, गवाहों ने किसी पीड़ित की पहचान उजागर नहीं की।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने रेप की बात को सिरे से नकारा

एक तरफ इजराइल और कई मीडिया रिपोर्ट जहां इजराइली औरतों से रेप की बात कह रही हैं, वहीं दूसरी तरफ हमास बलात्कार की बात को पूरी तरह नकार रहा है।

Image credits: Getty

2024 में भी युद्ध की आगोश में रहेगी दुनिया, जंग में उतर सकते हैं 5 देश

हमास की कैद में रही मिया स्कीम बोली- 'नरसंहार से गुजरी, लगा जानवर हूं'

जानें कितना खास है पाकिस्तान का फतह रॉकेट, पैदा कर सकता है कितना खतरा

क्या हमास लड़ाकों के अंग निकाल रहा इजराइल? जानें क्यों लग रहे ऐसे आरोप