हमास की ओर से गाजा में चल रहे स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली सेना पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि इजरायल हमास के लड़ाकों के शरीर से अंग तक निकाल रहा है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का आरोप है कि बुधवार को इजरायली सेना ने हमास के जिन लड़ाके ने शव लौटाए, उनमें कई महत्वपूर्ण अंग गायब हैं।
इजरायल की तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी तरह का बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पर पहले भी मानव अंग तस्करी के आरोप लग चुके हैं।
हमास लड़ाकों को इजरायल ले जाने और फिर शवों वापस लौटाने पर इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जंग में शवों की पहचान मुश्किल है इसलिए फॉरेसिक जांच के बाद ये शव लौटाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल पर पहले भी कई बार मानव अंगों की तस्करी के गंभी आरोप लगते रहे हैं। पिछले महीने सुपर मॉडल गिगी हदीद ने भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए थे।
पर मॉडल गिगी हदीद ने दावा किया था कि इजरायल उन फिलिस्तिनियों के शरीर से अंग निकाल रहे हैं, जो मर चुके हैं और किसी तरह उनके शव इजराइल के हाथ लग गए।
कई जानकारों का मानना है कि हो सकता है कि इजरायल ने हमास लड़ाकों को अपने नागरिक समझ फॉरेंसिक जांच की। पोस्टमोर्टम में अंगों का परीक्षण किया है, जो मानव अंग तस्करी बताया जा रहा है।