Hindi

क्या हमास लड़ाकों के अंग निकाल रहा इजराइल? जानें क्यों लग रहे ऐसे आरोप

Hindi

इजराइल की सेना पर गंभीर आरोप

हमास की ओर से गाजा में चल रहे स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली सेना पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि इजरायल हमास के लड़ाकों के शरीर से अंग तक निकाल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास लड़ाकों के शव से अंग गायब

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का आरोप है कि बुधवार को इजरायली सेना ने हमास के जिन लड़ाके ने शव लौटाए, उनमें कई महत्वपूर्ण अंग गायब हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की प्रतिक्रिया

इजरायल की तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी तरह का बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पर पहले भी मानव अंग तस्करी के आरोप लग चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना का क्या कहना है

हमास लड़ाकों को इजरायल ले जाने और फिर शवों वापस लौटाने पर इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जंग में शवों की पहचान मुश्किल है इसलिए फॉरेसिक जांच के बाद ये शव लौटाए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितना गंभीर गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल पर पहले भी कई बार मानव अंगों की तस्करी के गंभी आरोप लगते रहे हैं। पिछले महीने सुपर मॉडल गिगी हदीद ने भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए थे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना पर गिदी हदीद के आरोप

पर मॉडल गिगी हदीद ने दावा किया था कि इजरायल उन फिलिस्तिनियों के शरीर से अंग निकाल रहे हैं, जो मर चुके हैं और किसी तरह उनके शव इजराइल के हाथ लग गए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर लगे आरोपों की सच्चाई क्या है

कई जानकारों का मानना है कि हो सकता है कि इजरायल ने हमास लड़ाकों को अपने नागरिक समझ फॉरेंसिक जांच की। पोस्टमोर्टम में अंगों का परीक्षण किया है, जो मानव अंग तस्करी बताया जा रहा है।

Image credits: Getty

अल-अक्सा मस्जिद के पास लटका मिला गधे का सिर, कब्रस्तान में भी तोड़फोड़

2023 में कब-कब मची तबाही, पहले जानलेवा भूकंप, फिर इजराइल-हमास जंग

130Kg के तानाशाह को सता रही लोगों को पतला करने की चिंता, कर रहा ये काम

तो क्या इस शख्स के लिए Hamas ने दहलाया इजराइल, जानें किसने किया खुलासा