क्या हमास लड़ाकों के अंग निकाल रहा इजराइल? जानें क्यों लग रहे ऐसे आरोप
World news Dec 29 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल की सेना पर गंभीर आरोप
हमास की ओर से गाजा में चल रहे स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली सेना पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि इजरायल हमास के लड़ाकों के शरीर से अंग तक निकाल रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास लड़ाकों के शव से अंग गायब
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का आरोप है कि बुधवार को इजरायली सेना ने हमास के जिन लड़ाके ने शव लौटाए, उनमें कई महत्वपूर्ण अंग गायब हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल की प्रतिक्रिया
इजरायल की तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी तरह का बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पर पहले भी मानव अंग तस्करी के आरोप लग चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली सेना का क्या कहना है
हमास लड़ाकों को इजरायल ले जाने और फिर शवों वापस लौटाने पर इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जंग में शवों की पहचान मुश्किल है इसलिए फॉरेसिक जांच के बाद ये शव लौटाए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कितना गंभीर गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल पर पहले भी कई बार मानव अंगों की तस्करी के गंभी आरोप लगते रहे हैं। पिछले महीने सुपर मॉडल गिगी हदीद ने भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए थे।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली सेना पर गिदी हदीद के आरोप
पर मॉडल गिगी हदीद ने दावा किया था कि इजरायल उन फिलिस्तिनियों के शरीर से अंग निकाल रहे हैं, जो मर चुके हैं और किसी तरह उनके शव इजराइल के हाथ लग गए।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल पर लगे आरोपों की सच्चाई क्या है
कई जानकारों का मानना है कि हो सकता है कि इजरायल ने हमास लड़ाकों को अपने नागरिक समझ फॉरेंसिक जांच की। पोस्टमोर्टम में अंगों का परीक्षण किया है, जो मानव अंग तस्करी बताया जा रहा है।