Hindi

130Kg के तानाशाह को सता रही लोगों को पतला करने की चिंता, कर रहा ये काम

Hindi

किम जोंग उन की क्या है चिंता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का वजन 130-140 किलो है लेकिन अब उसे चिंता अपनी जनता की कमर पतली करने की है।

Image credits: Getty
Hindi

भूखमरी नहीं बीयर पर किम जोंग का ध्यान

किम जोंग उन की नीतियों की वजह से उत्तर कोरिया को गरीबी की दलदल में धकेलने वाला तानाशाह का ध्यान देश की भूखमरी नहीं बल्कि लो कैलोरी बीयर लॉन्च करने पर है।

Image credits: Getty
Hindi

बीयर से क्या करना चाहता है किम जोंग

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन ने हाल ही में एक अनोखे किस्म की बीयर लॉन्च की है, जिसका मकसद है कि उसकी जनता बीयर पिये तो उनका वजन कम हो।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है बीयर का नाम

किम जोंग ने जिस बीयर को लॉन्च किया है, उसका नाम Taedonggang है। इसे सरकारी तौर पर बनाया जाएगा और लो शुगर एंड कैलोरी बीयर कहा जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

किम जोंग के बीयर से क्या फायदा होगा

किम जोंग ने जो लो शुगर एंड कैलोरी बीयर लॉन्च किया है, वो खिलाड़ियों और मोटे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। Rowan Beard नाम के टूर मैनेजर ने बताया कि उनके यहां इसकी मांग बहुत है।

Image credits: Getty
Hindi

उत्तर कोरिया में कितनी बीयर ले सकते हैं

नॉर्थ कोरिया में पुरुषों को हर महीने दो लीटर बीयर का टोकन दिया जाता है। इस बीयर के अलावा चावल से बनने वाली नेशनल ड्रिंक सोजू शराब की भी खूब मांग है।

Image credits: Getty
Hindi

नॉर्थ कोरिया के हालात

इस वक्त नॉर्थ कोरिया में भूखमरी की चपेट में हजारों लोग हैं। पिछले दिनों किम जोंग उन ने महिलाओं से रोते हुए अपील की थी कि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें ताकि देश तरक्की कर सके।

Image Credits: X Twitter