मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का वजन 130-140 किलो है लेकिन अब उसे चिंता अपनी जनता की कमर पतली करने की है।
किम जोंग उन की नीतियों की वजह से उत्तर कोरिया को गरीबी की दलदल में धकेलने वाला तानाशाह का ध्यान देश की भूखमरी नहीं बल्कि लो कैलोरी बीयर लॉन्च करने पर है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन ने हाल ही में एक अनोखे किस्म की बीयर लॉन्च की है, जिसका मकसद है कि उसकी जनता बीयर पिये तो उनका वजन कम हो।
किम जोंग ने जिस बीयर को लॉन्च किया है, उसका नाम Taedonggang है। इसे सरकारी तौर पर बनाया जाएगा और लो शुगर एंड कैलोरी बीयर कहा जा रहा है।
किम जोंग ने जो लो शुगर एंड कैलोरी बीयर लॉन्च किया है, वो खिलाड़ियों और मोटे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। Rowan Beard नाम के टूर मैनेजर ने बताया कि उनके यहां इसकी मांग बहुत है।
नॉर्थ कोरिया में पुरुषों को हर महीने दो लीटर बीयर का टोकन दिया जाता है। इस बीयर के अलावा चावल से बनने वाली नेशनल ड्रिंक सोजू शराब की भी खूब मांग है।
इस वक्त नॉर्थ कोरिया में भूखमरी की चपेट में हजारों लोग हैं। पिछले दिनों किम जोंग उन ने महिलाओं से रोते हुए अपील की थी कि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें ताकि देश तरक्की कर सके।