World news

अल-अक्सा मस्जिद के पास लटका मिला गधे का सिर, कब्रस्तान में भी तोड़फोड़

Image credits: Getty

अल-अक्सा मस्जिद के पास स्थित कब्रस्तान में लटका गधे का सिर

हमास-इजराइल युद्ध के बीच यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद के पास गधे का सिर लटका मिला। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इस केस में इजराइल की सेना ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

Image credits: Social media

कब्रस्तान में तोड़फोड़ के बाद एक शख्स ने लटकाया गधे का सिर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 दिसंबर को यरुशलम में एक शख्स ने कब्रिस्तान में तोड़फोड़ के बाद गधे का सिर पास स्थित फेंसिंग में लटका दिया था।

Image credits: Getty

इजराइली सेना ने 35 साल के शख्स को किया अरेस्ट

इस मामले में इजराइली सेना ने 35 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक कुल्हाड़ी भी मिली है। बताया जा रहा है कि शख्स की मेंटल हालत ठीक नहीं है।

Image credits: Getty

7 अक्टूबर से चल रही हमास-इजराइल की जंग

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है। नवंबर में 7 दिन का सीजफायर हुआ था। इसके बाद जंग दोबारा शुरू हुई।

Image credits: Getty

हमास और ईरान में लगी युद्ध का श्रेय लेने की होड़ृ

हमास-इजराइल के युद्ध का श्रेय एक तरफ जहां हमास लेना चाहता है, वहीं ईरान इसे अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला बता रहा है।

Image credits: Getty

हमास Gaza के लोगों को समझाना चाह रहा अपनी ताकत

हमास Gaza के लोगों को ये साबित करने में लगा है कि वो इजराइल की जमीन में घुसकर उस पर हमला कर सकता है। यानी इस जंग का पूरा क्रेडिट वो लेना चाहता है।

Image credits: Getty

ईरान इसे बता रहा कमांडर सुलेमानी की हत्या का बदला

वहीं, दूसरी तरफ ईरान ये साबित करना चाहता है कि अगर इजराइल उसके खास लोगों (कमांडर कासिम सुलेमानी) को मार सकता है तो वो भी इजराइल को करारा जवाब दे सकता है।

Image credits: Getty

अगस्त, 2023 से ही थी इजराइल पर हमले की प्लानिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के अफसर अगस्त, 2023 से ही हमास संग मिलकर इजराइल पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे।

Image credits: Getty

इजराइल-हमास जंग में मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार पार

बता दें कि गाजा में मरने वालों की संख्या 20,000 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, 50,000 से ज्यादा लोग घायल हैं। 7 जनवरी, 2024 से इस जंग को 3 महीने हो जाएंगे।

Image credits: Getty