हमास की कैद में रही मिया स्कीम बोली- 'नरसंहार से गुजरी, लगा जानवर हूं'
World news Dec 29 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:Instagram- Mia Schem
Hindi
हमास ने मिया स्कीम को बनाया था बंधक
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इनमें से बहुत से बंधकों को हमास ने मुक्त किया है। उनमें से एक मिया स्कीम हैं।
Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi
मिया स्कीम बोली-'मैं नरसंहार से गुजरी'
गाजा में 54 दिन तक हमास की बंधक रही मिया स्कीम ने अपना अनुभव बताया है। 21 साल की मिया स्कीम ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं नरसंहार से गुजरी'।
Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi
वहां हर कोई आतंकवादी है
चैनल 13 को दिए इंटरव्यू में मिया स्कीम ने कहा, "मेरे लिए गाजा में रहने वाले लोगों की प्रकृति के बारे में सच्चाई बताना महत्वपूर्ण है। मैंने अनुभव किया कि वहां हर कोई आतंकवादी है।"
Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi
लगा सफारी की जानवर हूं
इंटरव्यू में मिया स्कीम ने बताया था कि गाजा में उसे ऐसा लगा मानों वह जानवर है जिसे सफारी में आने वाले लोग देख रहे हैं।
Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi
हमास के कंट्रोल में हैं गाजा के परिवार
मिया ने कहा, "गाजा में परिवार हमास के कंट्रोल में हैं। मुझे अचानक एहसास हुआ कि मैं एक परिवार के साथ थी। मैंने खुद से सवाल पूछना शुरू कर दिया कि मैं एक परिवार के घर में क्यों हूं?”
Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi
म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने गई थी मिया
मिया किबुत्ज रीम में म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुई थी। यहां आतंकियों ने हमला किया था और सैकड़ों लोगों को मार दिया था। मिया के हाथ में गोली लगी थी। उसे आतंकियों ने बंधक बनाया था।
Image credits: Instagram- Mia Schem
Hindi
मिया ने लिखा-हम फिर नाचेंगे
7 अक्टूबर को याद कर मिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं यह तारीख कभी नहीं भूलूंगी। दर्द और डर, वे दोस्त जो वापस नहीं आएंगे। हम फिर भी जीतेंगे- हम फिर भी नाचेंगे!”