World news

400km है फतह-टू का रेंज

पाकिस्तान ने फतह-टू (Fatah-II) रॉकेट का टेस्ट किया है। यह गाइडेड रॉकेट है। पाकिस्तान की ओर से किए गए दावे के अनुसार यह 400 किलोमीटर तक मार कर सकता है।

Image credits: X-The President of Pakistan

सटीक वार करता है फतह रॉकेट

पाकिस्तान ने फतह-टू रॉकेट भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम से मिल रही चुनौती को देखते हुए तैयार किया है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसका नया रॉकेट बेहद सटीक वार करता है।

Image credits: X-The President of Pakistan

10 मीटर से कम की गलती करता है फतह-II

फतह-II 10 मीटर से कम की गलती से अपने टारगेट को निशाना बनाता है। यह लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सैटेलाइट और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम की मदद लेता है।

Image credits: X-The President of Pakistan

एक लॉन्चर से 8 फतह-II रॉकेट हो सकते हैं लॉन्च

एक लॉन्चर में आठ फतह-II रॉकेट लोड किए जा सकते हैं। हर रॉकेट को 8 किलोमीटर क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों को निशाना बनाने के लिए फायर किया जा सकता है।

Image credits: Twitter

कम वक्त में फायर होते हैं रॉकेट

रॉकेट की खासियत कम वक्त में तेजी से फायर करने की होती है। इसका इस्तेमाल बड़े इलाके में भारी तबाही मचाने के लिए किया जाता है। एयर डिफेंस सिस्टम से रॉकेट हमला रोका जा सकता है।

Image credits: Twitter

भारत के लिए बड़ा खतरा नहीं फतह-II

फतह-II से भारत को होने वाले खतरे की बात करें तो यह उतना बड़ा नहीं है जितना पाकिस्तान की ओर से बताया जा रहा है। भारत के पास कई तरह के एयर डिफेंस सिस्टम हैं।

Image credits: Twitter

रोका जा सकता है फतह का हमला

भारत के पास दुनिया का सबसे अच्छा मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस 400 है। इसके साथ ही आकाश से लेकर कई और एयर डिफेंस सिस्टम हैं। इनकी मदद से फतह-II के हमले को आसानी से रोका जा सकता है।

Image credits: Twitter

ब्रह्मोस से भारत दे सकता है जवाब

फतह-II जैसे रॉकेट सिस्टम के खिलाफ भारत के पास ब्रह्मोस जैसा सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसे एयर डिफेंस सिस्टम से रोक पाना बेहद कठिन है।

Image credits: Twitter

300 किलोमीटर है ब्रह्मोस का रेंज

ब्रह्मोस मिसाइल का रेंज करीब 300 किलोमीटर है। इसके और अधिक रेंज वाले वर्जन पर काम चल रहा है। यह बेहद सटीक मिसाइल है।

Image credits: Twitter

फतह-II को निशाना बना सकता है ब्रह्मोस

अगर पाकिस्तान फतह-II जैसे रॉकेट से हमला करने की कोशिश करता है तो ब्रह्मोस से हमला कर उसकी इस कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम किया जा सकता है।

Image credits: Twitter