जानें क्यों खतरे में है पोर्न के इस बादशाह का करियर, चली बायकॉट की हवा
World news Dec 31 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
खतरे में पड़ा माइकल लुकास का करियर
पोर्न का बादशाह कहे जाने वाले फिल्म निर्माता माइकल लुकास का करियर खतरे में पड़ गया है। उनके खिलाफ पोर्न एक्टर बायकॉट की हवा चला रहे हैं। यह सब इजरायल के समर्थक के चलते हुआ है।
Image credits: Twitter
Hindi
इजरायली सेना के मिसाइल पर लिखा नाम
माइकल लुकास ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें इजरायली सेना के मिसाइल पर लुकास का नाम लिखा था। इसके बाद एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया हुई।
Image credits: Twitter
Hindi
शाहरुख मोसाविनेजाद ने किया बायकॉट अभियान का नेतृत्व
ईरानी-अमेरिकी पोर्न स्टार शाहरुख मोसाविनेजाद ने लुकास के खिलाफ बायकॉट अभियान का नेतृत्व किया है। उन्होंने लुकास पर "हत्या और नरसंहार का सहायक" होने का आरोप लगाया है।
Image credits: Getty
Hindi
काइल ओवरटन ने किया बहिष्कार
पोर्न स्टार काइल ओवरटन (उर्फ सीन जेवियर) ने भी लुकास का बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा है कि अब लुकास के स्टूडियो के साथ काम नहीं करूंगा।
Image credits: Getty
Hindi
लुकास ने विरोधियों को बताया यहूदी विरोधी
लुकास ने अपनी आलोचना करने वालों को "नीच यहूदी विरोधी" करार दिया है। उन्होंने कहा, "जो लोग मुझे रद्द करने की कोशिश कर रहे हैं वे और कुछ नहीं बल्कि घृणित यहूदी विरोधी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
लुकास ने कहा- नहीं हटाऊंगा ट्वीट
लुकास ने कहा, "मैं डरा नहीं हूं। मैं ट्वीट नहीं हटाऊंगा। चाहे मुझे कितनी भी धमकियां मिलती रहें।"
Image credits: Getty
Hindi
इजरायल समर्थक हैं माइकल लुकास
माइकल लुकास इजरायल समर्थक हैं। उन्होंने "माइकल लुकास' ला डोल्से वीटा" फिल्म बनाई हैं। उनकी "मेन ऑफ इजरायल" ने सभी यहूदी कलाकारों के साथ पहली बड़ी फिल्म के रूप में सुर्खियां बटोरीं।