Hindi

बंदरगाह डूबा, ढह गए मकान, छाया अंधेरा, जापान में तबाही की PHOTOS

Hindi

जापान में भूकंप के झटके

जापान में सोमवार को 7.6 की तीव्रता से भूकंप आने के बाद से अब तक 155 बार ये झटके महसूस किए गए हैं। ज्यादातर भूकंप रिक्टर पैमाने पर 3 से ज्यादा तीव्रता वाले रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

भूकंप से कितना नुकसान

मंगलवार को भी जापान में कम से कम 6 मजबूत भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बताया कि इस भूकंप से बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। कई लोग इसकी जद में आए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जापान से सुनामी अलर्ट वापस

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि जापान ने सुनामी के सभी अलर्ट हटा लिए हैं। हालांकि तटीय इलाकों से लोगों को दूर रहने को कहा गया है। सोमवार भीषण भूकंप के बाद सुनामी की लहरें उठीं।

Image credits: Facebook
Hindi

जापान में कितनी तबाही

जापान में आए भूकंप से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई जगह तो भीषण आग भी लगी। रातभर तबाही का मंजर देखने को मिला। अभी भी सोमवार के भूकंप से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

अनगिनत घर जल गए

जापानी समाचार ब्रॉडकास्टर्स ने गिरी हुई बिल्डिंग्स, बंदरगाह पर डूबी नावें और अनगिनत जले घरों के फुटेज दिखाए गए, जो भूकंप से हुए बड़े नुकसान का संकेत दे रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

30 हजार घरों में छाया अंधेरा

सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने बताया कि वाजिमा शहर में आग लगने से 30,000 से ज्यादा घरों में अंधेरा छा गया। कई घरों में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।

Image credits: Facebook
Hindi

एयरपोर्ट पर ठहरे लोग

जापानी आपदा प्रबंधन एजेंसी ने हजारों लोगों को तटीय इलाकों से हटने को कहा है। देश के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि करीब 1,000 लोग एक सैन्य एयरपोर्ट पर रुके हुए हैं।

Image Credits: Facebook