Hindi

हमास-इजराइल जंग के बीच कब्र के पास बम धमाका, चारों तरफ बिछ गई लाशें

Hindi

ईरानी जनरल सुलेमानी की चौथी बरसी पर कब्र के पास धमाका

इजराइल-हमास जंग के बीच ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर उसकी कब्र के पास जोरदार बम धमाका हुआ। इसमें 103 लोगों के मरने की खबर है।

Image credits: Social media
Hindi

धमाके में 103 लोग मारे गए, जबकि 60 से ज्यादा घायल

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के दक्षिणी शहर करमान में साहेब अल-जमान मस्जिद के पास एक जुलूस में हुए 2 अलग-अलग विस्फोट में 103 लोग मारे गए, जबकि 60 अन्य घायल हो गए।

Image credits: Getty
Hindi

सुलेमानी की कब्र के पास बिखर गए शव

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये एक आतंकवादी हमला था। विस्फोट के बाद सुलेमानी की कब्र के आसपास कई शव बिखर गए। ये कार्यक्रम जनरल सुलेमानी की याद में रखा गया था।

Image credits: Getty
Hindi

विस्फोट के बाद चारों तरफ मच गई अफरातफरी

बुधवार 3 जनवरी को जब सैकड़ों की संख्या में लोग कासिम सुलेमानी की कब्र की तरफ जा रहे थे, तभी दो भयंकर विस्फोट हुए। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

Image credits: Social media
Hindi

ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का प्रमुख था सुलेमानी

बता दें कि कासिम सुलेमानी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई के बाद सबसे पावरफुल शख्स था। सुलेमानी ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का प्रमुख था।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान ने कहा था कि इजराइल पर हमला सुलेमानी की मौत का बदला

हाल ही में ईरान ने कहा था कि इजराइल पर हमास द्वारा किया गया हमला असल में कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला है। हालांकि, हमास इससे इनकार करता रहा है।

Image credits: Social media
Hindi

Gaza में अब तक 22000 से ज्यादा मौतें

बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक गाजा में ही 22000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं, घायलों की संख्या 60,000 से भी ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

3 महीने से चल रही जंग में हार मानने को तैयार नहीं Hamas

पिछले 3 महीने से चल रहे इस युद्ध में अब तक हमास की कमर टूट चुकी है। हालांकि, बावजूद इसके हमास पूरी तरह से सरेंडर करने को तैयार नहीं है।

Image credits: Getty

इजराइल का बदला:जानें हर 1 सैनिक के बदले Gaza में मारे कितने फिलिस्तीनी

सीमा हैदर का हाथ देख किसने की लड़का होने की भविष्यवाणी,जानें कौन नाराज

जानें क्यों अपनी बेटियों को बेच रहे पाकिस्तानी, आखिर क्या है मजबूरी?

2024 लगते ही सच हुई इस शख्स की भविष्यवाणी, जानें आखिर क्या हुआ ऐसा