यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अब तक 23 जहाजों पर हमला कर उन्हें लूटने की कोशिश की। इससे अमेरिका और उसके सहयोगी देश बेहद नाराज हैं।
13 देशों ने अब हूतियों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। इन देशों ने हूतियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो लाल सागर में जहाजों पर हमले बंद करे, वरना बुरे नतीजे भुगतने होंगे।
बता दें कि इजराइल द्वारा गाजा में किए गए हमले के जवाब में यमन समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अब तक कई जहाजों पर हमले किए हैं।
अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और ब्रिटेन जैसे देश हूतियों को सबक सिखाने के लिए साथ आ गए हैं।
अमेरिका ने UNSC से हूतियों के खिलाफ एक्शन लेने का आह्वान किया है। साथ ही उसने हूतियों की मदद करने वाले ईरान को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी है।
अमेरिका ने ईरान को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि उसके पास अब भी ऑप्शन मौजूद है कि वो आतंकियों का समर्थन जारी रखता है या नहीं।
सभी 13 देशों ने संयुक्त रूप से कहा है कि हम हूतियों के हमलों को बंद करने गलत तरीके से अपहरण किए गए जहाजों और चालक दल को रिहा करने की चेतावनी देते हैं।
अगर अब भी हूती ग्लोबल इकोनॉमी और इस क्षेत्र के सबसे अहम जलमार्ग से गुजरने वाले जहाजों के लिए खतरा पैदा करता है तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।