Hindi

इजरायल ने जारी की हमास के शैतान देइफ की ताजा फोटो, बताया कैसी है सेहत

Hindi

इजरायली सेना ने जारी की देइफ की ताजा तस्वीर

इजरायली सेना IDF ने हमास के 'शैतान' मोहम्मद देइफ की ताजा तस्वीर जारी है। इसके साथ ही उसकी सेहत के बारे में भी बताया है। देइफ की चंद तस्वीरें ही दुनिया देख पाई है।

Image credits: X-IDF
Hindi

IDF ने किया देइफ की एक नई तस्वीर का खुलासा

IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ की नई तस्वीर का खुलासा किया। वह एक हाथ में जूस का कप दूसरे हाथ में अमेरिकी डॉलर पकड़े हुए दिख रहा है।

Image credits: X-IDF
Hindi

ठीक है देइफ की शारीरिक स्थिति

इजरायली खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि देइफ की शारीरिक स्थिति ठीक है। वह स्वस्थ है। उसकी आंख को नुकसान पहुंचा है। उसके पैर को भी नुकसान हुआ है, जिससे थोड़ा लंगड़ाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

गाजा में जब्त कंप्यूटर से मिली देइफ की ताजा तस्वीर

देइफ की ताजा तस्वीर गाजा में जब्त कंप्यूटर से मिली है। गाजा में जब्त किए गए कंप्यूटरों से 70 मिलियन से अधिक खुफिया फाइलें डाउनलोड की गई थीं। इससे काफी अहम जानकारियां मिली हैं।

Image credits: X-IDF
Hindi

हमास के 8 हजार आतंकी मारे गए

इजरायल हमास जंग 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इसके बाद से अब तक इजरायली सेना के अनुसार हमास के करीब 8 हजार आतंकी मारे गए हैं।

Image credits: X-IDF
Hindi

हमास के हजारों हथियार जब्त

इजरायली सेना ने बताया है कि गाजा पट्टी से उसने हमास के हजारों हथियार और लाखों दस्तावेज जब्त किए हैं। युद्ध की शुरुआत से अब तक हमास के 40 हजार रॉकेट नष्ट किए गए हैं।

Image credits: X-IDF
Hindi

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला

हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। इस हमले में इजरायल में 1200 लोग मारे गए। हमास ने करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था। 120 से अधिक बंधकों को मुक्त किया जाना बाकी है।

Image credits: X-IDF
Hindi

इजरायल के हमले में मारे गए 22 हजार लोग

हमास के हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया। इजरायल द्वारा गाजा पर किए जा रहे हमले में हमास द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Image Credits: Getty