मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा PM मोदी के खिलाफ किए गए अपमानजनक कमेंट्स के बाद अब इजरायल भी भारत के पक्ष में आ गया है।
इजरायल ने लक्षद्वीप पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वो कल से ही लक्षद्वीप के समुद्री पानी को साफ करने के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार है।
इजरायली दूतावास की ओर से ट्वीट कर कहा गया- हम मोदी सरकार के न्योते पर पिछले साल लक्षद्वीप की यात्रा पर गए थे ताकि वहां समुद्र के खारे पानी को साफ कर उसे पीने लायक बनाया जा सके।
इजराइली दूतावास ने आगे कहा कि हम इस प्रोजेक्ट पर कल से ही काम शुरू करने को तैयार हैं। जो लोग लक्षद्वीप की खूबसूरती से वाकिफ नहीं हैं, उनके लिए कुछ तस्वीरें पेश कर रहे हैं।
इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाय नीर ने कहा- मेरी ख्वाहिश है कि मैं लक्षद्वीप में वेकेशन एन्जॉय करूं। समंदर के पानी को साफ करने की तकनीक लक्षद्वीप के लिए वरदान बन सकती है।
इजरायल के पास समुद्र के खारे पानी को मीठे पानी में बदलने की तकनीक है, जिसे डिसेलिनेशन कहते हैं। इजराइल खारे पानी में मौजूद अशुद्धियों को अलग कर इसे पीने योग्य बना सकता है।
इजराइल भी समुद्र से घिरा हुआ है, ऐसे में वहां भी पीने की पानी की दिक्कत है। इजराइल समुद्र के खारे पानी को डिसेलिनेशन तकनीक से मीठे पानी में बदलकर अपनी जरूरतें पूरी करता है।
अगर इजराइल लक्षद्वीप में समुद्र के पानी को पीने योग्य बनाता है तो ये भारत और लक्षद्वीप के पर्यटन के लिहाज से काफी अहम साबित होगा।