Hindi

इजराइल का लक्षद्वीप पर बड़ा ऐलान,जानें भारत जैसे दोस्त के लिए क्या कहा

Hindi

मालदीव विवाद में भारत के साथ आया इजराइल

मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा PM मोदी के खिलाफ किए गए अपमानजनक कमेंट्स के बाद अब इजरायल भी भारत के पक्ष में आ गया है।

Image credits: Social media
Hindi

लक्षद्वीप के समुद्री पानी को साफ करने को तैयार है इजराइल

इजरायल ने लक्षद्वीप पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वो कल से ही लक्षद्वीप के समुद्री पानी को साफ करने के प्रोजेक्‍ट पर काम करने के लिए तैयार है।

Image credits: Social media
Hindi

इजराइली दूतावास ने किया ट्वीट

इजरायली दूतावास की ओर से ट्वीट कर कहा गया- हम मोदी सरकार के न्योते पर पिछले साल लक्षद्वीप की यात्रा पर गए थे ताकि वहां समुद्र के खारे पानी को साफ कर उसे पीने लायक बनाया जा सके।

Image credits: Social media
Hindi

लक्षद्वीप के समुद्र का पानी साफ करना चाहता है Israel

इजराइली दूतावास ने आगे कहा कि हम इस प्रोजेक्‍ट पर कल से ही काम शुरू करने को तैयार हैं। जो लोग लक्षद्वीप की खूबसूरती से वाकिफ नहीं हैं, उनके लिए कुछ तस्‍वीरें पेश कर रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

इजराइल की तकनीक बन सकती है भारत के लिए वरदान

इजरायली दूतावास के प्रवक्‍ता गाय नीर ने कहा- मेरी ख्वाहिश है कि मैं लक्षद्वीप में वेकेशन एन्जॉय करूं। समंदर के पानी को साफ करने की तकनीक लक्षद्वीप के लिए वरदान बन सकती है।

Image credits: Social media
Hindi

डिसेलिनेशन तकनीक से समुद्र के पानी को साफ करता है इजराइल

इजरायल के पास समुद्र के खारे पानी को मीठे पानी में बदलने की तकनीक है, जिसे डिसेलिनेशन कहते हैं। इजराइल खारे पानी में मौजूद अशुद्धियों को अलग कर इसे पीने योग्य बना सकता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

डिसेलिनेशन तकनीक से खारे पानी को मीठे पानी में बदलता है इजराइल

इजराइल भी समुद्र से घिरा हुआ है, ऐसे में वहां भी पीने की पानी की दिक्कत है। इजराइल समुद्र के खारे पानी को डिसेलिनेशन तकनीक से मीठे पानी में बदलकर अपनी जरूरतें पूरी करता है।

Image credits: Social media
Hindi

लक्षद्वीप के पर्यटन के लिहाज से काफी अहम साबित होगी ये तकनीक

अगर इजराइल लक्षद्वीप में समुद्र के पानी को पीने योग्य बनाता है तो ये भारत और लक्षद्वीप के पर्यटन के लिहाज से काफी अहम साबित होगा।

Image credits: Social media

मरियम नवाज के पास है कितनी संपत्ति, एफिडेविट में हुआ खुलासा

न्यूड स्वीमिंग से मसाज तक...बदनाम सोशलाइट मैक्सवेल की शॉकिंग सच्चाई

गाजा के बाद अब यहां होगा इजराइल का हमला, जानें क्यों सहमा अमेरिका

क्या कोरोना की रामबाण दवा HCQ बन गई मौतों की वजह, यहां देखें