Hindi

34 साल के हैं गेब्रियल

गेब्रियल की उम्र 34 साल है। वह वामपंथी लॉरेंट फैबियस का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। 1984 में उनको 37 साल की उम्र में पीएम बनाया गया था।

Hindi

स्टीफन सेजार्न के साथ रिश्ते में रह चुके हैं अटल

अटल, मैक्रां के पूर्व राजनीतिक सलाहकार स्टीफन सेजॉर्न के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

किशोरावस्था में सोशलिस्ट पार्टी में हुए थे शामिल

गेब्रियल अटल जब 17 साल के थे तब सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो गए।

Image credits: Our own
Hindi

महामारी में सरकारी प्रवक्ता नियुक्त

गेब्रियल को महामारी के दौरान सरकारी प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इसके बाद वह वित्त मंत्रालय में जूनियर मिनिस्टर तो 2023 में एजुकेशन मिनिस्टर बनें।

Image credits: Our own
Hindi

मुस्लिम अबाया ड्रेस पर प्रतिबंध

शिक्षा मंत्री के रूप में अटल ने सबसे पहले स्कूलों में मुस्लिम अबाया पोशाक पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद वह रूढ़िवादी वोटर्स में लोकप्रिय हो गए।

Image credits: Our own
Hindi

ओलंपिक और यूरोपीय संसद चुनाव के पहले बदलाव

यह बदलाव पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों और इस गर्मी में यूरोपीय संसद के चुनावों से पहले हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

मरीन ले पेन के हाथों हार का डर

मैक्रां की मध्यमार्गी ताकतों को यह डर सता रहा कि धुर दक्षिणपंथी मरीन ले पेन के हाथों उनकी हार न हो जाए। इसलिए गेब्रियल अटल को आगे लाया गया।

Image credits: Our own
Hindi

फ्रांसीसी सिस्टम में पीएम डे-टू-डे कामकाज का मैनेजमेंट

फ्रांसीसी सिस्टम के तहत, राष्ट्रपति सामान्य नीतियां निर्धारित करता है और प्रधान मंत्री दिन-प्रतिदिन के सरकारी प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है।

Image credits: Our own
Hindi

प्रशासनिक विफलता पीएम की असफलता

फ्रांस के सिस्टम में अगर सरकार प्रशासनिक तौर पर विफल होती है तो पीएम को ही इसकी कीमत चुकानी होती।

Image credits: Our own

जिसकी गोद में खेल रहा Maldives वही बनेगा खात्मे की वजह, जानें क्यों?

आबादी 4 लाख, हर वक्त रहता है डूबने का खतरा, मालदीव के 10 अनोखे फैक्ट्स

जापान में भूकंप से हजारों घर तबाह, बढ़ते जा रहे मौतों के आंकड़े

इजराइल का लक्षद्वीप पर बड़ा ऐलान,जानें भारत जैसे दोस्त के लिए क्या कहा