हमास-इजराइल जंग को 3 महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन जंग अब भी जारी है। इजराइल हमास के साथ ही लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला पर भी हमले कर रहा है।
मंगलवार को इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने नॉर्थ लेबनान पर जबरदस्त बमबारी की। इसमें हिजबुल्लाह का एक कमांडर मारा गया। बाद में खुद हिजबुल्ला ने इसकी पुष्टि की।
हिजबुल्ला की ओर से कहा गया कि इजराइल के हमले में अली हुसैन बारजी की मौत हो गई है। वो हमारे नॉर्दन कमांड के प्रमुख होने के साथ ही ड्रोन विंग के चीफ थे।
इसके एक दिन पहले इजराइल ने विसाम अल ताविल नाम के कमांडर को मार गिराया था। इसके बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल को इसके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
दूसरी ओर, अमेरिका ने अब इजराइल को अरब वर्ल्ड से रिश्ते सुधारने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल के अफसरों से बातचीत के दौरान ये सलाह दी।
इसके पहले खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी अरब देशों के साथ इजराइल के रिश्ते सुधारने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि, हमास-इजराइल युद्ध के बीच ये काफी मुश्किल दिख रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा- अरब देश चाहते हैं कि इजराइल सबसे पहले Gaza पर हमले बंद करे। रिश्ते सुधारने के लिए सबसे पहले इजराइल को युद्धविराम करना होगा।
बता दें कि इजराइल-हमास जंग में अब तक 22000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में मरने वाले लोगों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।