इजरायल-हमास जंग को लेकर डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है। ब्रिटेन की चैरिटी ऑक्सफैम ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि 21वीं सदी में इतनी मौत किसी युद्ध में नहीं हुई, जितनी गाजा में हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3 महीने से इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। अब तक वहां 23 हजार से ज्यादा जान जा चुकी हैं। 11 जनवरी 2024 को रिपोर्ट जारी की गई है।
चैरिटी ऑक्सफैम ने रिपोर्ट में बताया गया है कि 21वीं शताब्दी के दौरान हुए युद्ध में हर दिन मरने वालों की संख्या गाजा पट्टी में सबसे ज्यादा हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल हमले में गाजा में हर दिन औसतन 250 फिलिस्तीनियों को मौत हो रही है।सीरिया में 97, सूडान में 52, इराक में 51, यूक्रेन में 24, अफगानिस्तान-यमन में 16 मौतें थी
रिपोर्ट में बताया है कि, युद्ध के दौरान गाजा में खाने की कमी हो गई है। उन्हें मानवीय मदद मिलने में भी देरी हो रही है। भूखमरी के हालात हैं। कड़ाके की ठंड में सोने की जगह नहीं है।
गुरुवार को ही अमेरिका की ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गाजा के लोगों को 1 साल में इजराइल-फिलिस्तीन के हालिया इतिहास में बड़े पैमाने पर टारगेट कर मारा गया है।
7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध में गाजा में मरने वालों की संख्या 24 हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि 60 हजार लोग घायल हैं। करीब 7000 लोग मलबों में दबे हैं या फिर लापता हैं।