Hindi

जानें क्यों दक्षिणअफ्रीका ने नरसंहार केस में इजरायल को कोर्ट में घसीटा

Hindi

दक्षिण अफ्रीका ने लगाया नरसंहार का आरोप

गाजा में नरसंहार करने के आरोप में दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में घसीटा है। इससे दक्षिण अफ्रीका ने अपनी अंतरराष्ट्रीय स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है।

Image credits: Social media
Hindi

घरेलू समर्थन हासिल करने की कोशिश

दक्षिण अफ्रीका में चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले सत्ताधारी दल ने घरेलू समर्थन हासिल करने और फिलिस्तीनी मुद्दे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने का यह प्रयास किया है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में इजरायल हमले रोके

दक्षिण अफ्रीका (SA) ने ICJ में अपनी याचिका में इजराइल पर गाजा में नरसंहार का आरोप लगाया गया है और मांग की है कि गाजा में इजरायल के सैन्य हमले तुरंत रोके जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

रंगभेद विरोधी संघर्ष से जुड़ी हैं फिलिस्तीन समर्थन की जड़ें

फिलिस्तीन के लिए दक्षिण अफ्रीका के समर्थन की जड़ें रंगभेद विरोधी संघर्ष से जुड़ी हैं। सत्ताधारी पार्टी अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस (एएनसी) का फिलिस्तीनी मुद्दे के साथ पुराना संबंध है।

Image credits: Getty
Hindi

नेल्सन मंडेला ने कहा था अधूरी होगी स्वतंत्रता

नेल्सन मंडेला ने SA की स्वतंत्रता व फिलिस्तीनियों की स्वतंत्रता के एक-दुसरे से जुड़े होने की बात करते हुए कहा था  "फिलिस्तीनियों की स्वतंत्रता के बिना हमारी स्वतंत्रता अधूरी" होगी।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल ने आरोपों को किया खारिज

इजरायल ने दक्षिण अफ्रीका के आरोपों को खारिज किया है। इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कहा, "इस दावे से अधिक क्रूर और बेतुका कुछ भी नहीं है।"

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर से चल रही लड़ाई

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1300 लोग मारे गए। हमास ने करीब 240 लोगों को बंधक बनाया था।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायली हमले में 23,350 लोगों की मौत

हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने युद्ध का ऐलान किया। हमास द्वारा कंट्रोल किए जा रहे गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली हमले में 23,350 लोगों की मौत हुई है।

Image Credits: Getty