कौन हैं भूटान के नए प्रधानमंत्री, पीएम मोदी के भी हैं समर्थक, जानें
World news Jan 11 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:facebook
Hindi
शेरिंग तोबगे दूसरी बार भूटान के प्रधानमंत्री बने
शेरिंग तोबगे को दूसरी बार भूटान का प्रधानमंत्री बनाया गया है। इससे पहले तोबगे ने 2013 से 2018 तक प्रधानमंत्री का पद संभाला है।
Image credits: social media
Hindi
30 सीटों पर तोबगे की पार्टी को मिली जीत
शेरिंग तोबगे की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को 2024 में हुए चुनाव में कुल 30 सीटों पर चुनाव में जीत मिली है। कुल 47 सीटों पर चुनाव हुए थे।
Image credits: facebook
Hindi
भूटान की पहली संसद में विपक्ष के नेता थे तोबगे
शेरिंग तोबगे भूटान की पहली संसद में विपक्ष के नेता थे। 2008 में वर्तमान राजा के शासनकाल की शुरुआत के बाद संसद की स्थापना हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से पीजी हैं तोबगे
तोबगे पूर्व सिविल सेवक और कंजरवेशन एडवोकेट होने के साथ पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियर भी रहे हैं। वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी हैं।
Image credits: social media
Hindi
तोबगे की पीडीपी पार्टी ने दो तिहाई वोट हासिल कर जीता चुनाव
तोबगे की पार्टी पीडीपी के खिलाफ भूटान टेंड्रेल पार्टी को केवल 17 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी। तोबगे की पीडीपी पार्टी ने दो तिहाई वोट हासिल कर चुनाव जीता था।
Image credits: social media
Hindi
पीएम मोदी ने दी तोबगे को बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेरिंग तोबगे को दूसरी बार भूटान के प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है।