World news

100 दिन में गाजा में इतने बम और रॉकेट दाग चुका है इजराइल, देखिए आंकड़ा

Image credits: Getty

इजराइल-हमास की विनाशकारी जंग

इजरायल और फिलिस्तीन का संघर्ष कई दशकों से जारी है लेकिन 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने जो हमले गाजा पर किए हैं, वो अब तक की सबसे विनाशकारी मानी जा रही है।

Image credits: Getty

हमास ने इजराइल पर कितने रॉकेट दागे

7 अक्टूबर को हमास लड़ाकों ने इजराफर पर करीब 500 रॉकेट दागे थे। उस दौरान 1200 इजरायलियों की मौत हो गई थी और करीब 260 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था, तभी युद्ध की शुरुआत हुई।

Image credits: Getty

कब तक चलेगी इजराइल-हमास जंग

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध की शुरुआत से ही एक बात कह रहे हैं कि युद्ध तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक हमास का जड़ से खात्मा नहीं कर देंगे। सेना को खुली छूट भी दे रखी है।

Image credits: social media

गाजा में अब तक कितनी मौतें

इजराइल लगातार 100 दिनों से गाजा में हमले पर हमला कर रहा है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस विनाशकारी हमले में अब तक गाजा में 23,708 मौतें हो चुकी हैं।

Image credits: Getty

किसकी तरफ कौन से देश

युद्ध में हमास को कई इस्लामिक देश कतर, ईरान, तुर्किए, पाकिस्तान का साथ मिला है। चीन और रूस फिलिस्तीन के समर्थन में हैं। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, भारत इजराइल के समर्थन में।

Image credits: social media

गाजा में इजराइली सेना का जमीनी हमला

हमास ने गाजा पट्टी में बड़ी संख्या में सुरंग बना रखा है। इन्हें ही तबाह करने इजराइली सेना ने गाजा में जमीनी हमले किए। अब तक कई सुरंगे तबाह कर दी गई हैं। 350 कमी की सुरंगे मिली हैं।

Image credits: Getty

इजराइल ने गाजा पर कितने बम बरसाए हैं

गाजा में इजरायली हमले में 142 मस्जिदें, 3 चर्च और कई रिफ्यूजी कैंप तबाह हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इजरायल गाजा पर 14,000 रॉकेट और करीब 29,000 बम गिरा चुका है।

Image credits: Getty

गाजा पट्टी को कराया गया खाली

इजराइल ने हमले से पहले गाजा पट्टी को खाली करने को कहा था। इसके चलते 1.8 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं 249,263 इजराइली भी उत्तरी-दक्षिणी सीमा से विस्थापित हुए हैं।

Image credits: Getty