World news

25 हजार मौत, भूख से तड़प रहे 6 लाख लोग, जानें 100 दिन बाद गाजा का हाल

Image credits: Getty

इजराइल-हमास की जंग के 100 दिन

इजरायल हमास की जंग के 100 दिन पूरे होने के बाद भी युद्ध विराम पर किसी तरह की चर्चा नहीं है। युद्ध को रोकने के लिए पूरी दुनिया कोशिश में जुटी है। हर दिन गाजा पर हमले हो रहे हैं।

Image credits: Getty

इजराइल-हमास युद्ध कब खत्म होगा

इजराइल-हमास की जंग का अंत कब होगा, इसको लेकर कोई कुछ भी कहने से बच रहा है लेकिन इजराइली पीएम ने साफ कर दिया है कि हमास के खात्मे तक यह युद्ध चलता रहेगा।

Image credits: Getty

गाजा में कितना नुकसान

इजरायल-हमास युद्ध के 100 दिन में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, इजरायली अधिकारियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और सहायता समूहों से प्राप्त नुकसान के आंकड़े जारी किए गए हैं

Image credits: Getty

इजराइल-हमास युद्ध में कितनी मौतें

इजरायल-हमास युद्ध में अब तक गाजा में 23,708 मौतों हुईं हैं। वहीं, इजराइल में 1,300 से ज्यादा जान गई हैं। इस युद्ध में करीब 60 हजार फिलीस्तीनी और 8 हजार इजराइली घायल हुए हैं।

Image credits: Getty

गाजा में अब तक कितनी तबाही

इजरायल हमास युद्ध में गाजा में अब तक 45-56 प्रतिशत घर पूरी तरह खत्म हो गए हैं। गाजा के 36 अस्पतालों में 15 से ज्यादा आंशिक रूप से काम कर रहे हैं। 121 एम्बुलेंस खत्म हो चुकी है।

Image credits: Getty

गाजा में कितने स्कूल ध्वस्त

आंकड़ों के मुताबिक, इजराइल के हमले में गाजा में मौजूद 69 प्रतिशत से ज्यादा स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसकी वजह से करीब 6, 25,000 लोग स्कूल से वंचित हो गए हैं।

Image credits: Getty

गाजा में भूखमरी

आंकड़ों के मुताबिक, फिलिस्तीनी नागरिक विनाशकारी भुखमरी की चपेट में हैं। फिलिस्तीनी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, गाजा में 5,76,600 लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं।

Image credits: Getty