इजरायल हमास की जंग के 100 दिन पूरे होने के बाद भी युद्ध विराम पर किसी तरह की चर्चा नहीं है। युद्ध को रोकने के लिए पूरी दुनिया कोशिश में जुटी है। हर दिन गाजा पर हमले हो रहे हैं।
इजराइल-हमास की जंग का अंत कब होगा, इसको लेकर कोई कुछ भी कहने से बच रहा है लेकिन इजराइली पीएम ने साफ कर दिया है कि हमास के खात्मे तक यह युद्ध चलता रहेगा।
इजरायल-हमास युद्ध के 100 दिन में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, इजरायली अधिकारियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और सहायता समूहों से प्राप्त नुकसान के आंकड़े जारी किए गए हैं
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक गाजा में 23,708 मौतों हुईं हैं। वहीं, इजराइल में 1,300 से ज्यादा जान गई हैं। इस युद्ध में करीब 60 हजार फिलीस्तीनी और 8 हजार इजराइली घायल हुए हैं।
इजरायल हमास युद्ध में गाजा में अब तक 45-56 प्रतिशत घर पूरी तरह खत्म हो गए हैं। गाजा के 36 अस्पतालों में 15 से ज्यादा आंशिक रूप से काम कर रहे हैं। 121 एम्बुलेंस खत्म हो चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक, इजराइल के हमले में गाजा में मौजूद 69 प्रतिशत से ज्यादा स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसकी वजह से करीब 6, 25,000 लोग स्कूल से वंचित हो गए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, फिलिस्तीनी नागरिक विनाशकारी भुखमरी की चपेट में हैं। फिलिस्तीनी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, गाजा में 5,76,600 लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं।